Advertisement

सुशांत की बहन श्वेता ने फैन्स को दिया मैसेज, 'दुआ करें कि सच सामने आए'

आज सभी की नजर सीबीआई पर टिकी हुई हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए श्वेता ने कहा- आपके विश्वास का इम्तिहान तभी होता है जब आप मुश्किल समय में ताकतवर बनकर खड़े रहते हैं. मैं अपने इस परिवार से आग्रह करती हूं कि दुआ करते रहें और भगवान पर भरोसा रखें. दुआ करें कि सच सामने आए. #AllEyesOnCBI इस ट्वीट के साथ श्वेता ने भाई सुशांत की फोटो भी शेयर की है. 

सुशांत सिंह राजपूत-बहन श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत-बहन श्वेता सिंह कीर्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए शुरू से ही आवाज उठा रही हैं. श्वेता रोज सुशांत के बारे में कई ट्वीट करती हैं. वे फैन्स से हिम्मत ना हारने के लिए कहती रहती हैं. साथ ही वे भाई सुशांत संग बिताए दिनों को भी याद करती रहती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति अभी तक कई तरह से फैन्स को अपने साथ रहने और सुशांत के लिए न्याय मांगने के लिए कह चुकी हैं. अब उन्होंने एक और नया ट्वीट किया है. 

Advertisement

आज सभी की नजर सीबीआई पर टिकी हुई हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए श्वेता ने कहा- आपके विश्वास का इम्तिहान तभी होता है जब आप मुश्किल समय में ताकतवर बनकर खड़े रहते हैं...मैं अपने इस परिवार से आग्रह करती हूं कि दुआ करते रहें और भगवान पर भरोसा रखें. दुआ करें कि सच सामने आए. #AllEyesOnCBI इस ट्वीट के साथ श्वेता ने भाई सुशांत की फोटो भी शेयर की है. 

एम्स की रिपोर्ट में साफ नहीं हुआ सुशांत का मर्डर

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या लगती है. एम्स की इस रिपोर्ट के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'हम जीतेंगे'. 

Advertisement

गौरतलब है कि AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी. AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था?

बता दें सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत की मौत में शामिल होने और उनके पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. इस केस के बाद सीबीआई, ईडी और एनसीबी, तीनों बड़ी एंजेसियों ने अपने-अपने स्तर पर जांच की है. आगे केस पर क्या फैसला होगा और क्या कोई नया एंगल सामने निकलकर आएगा यह समय आने पर पता चलेगा.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement