
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने फैन्स को पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बुरी खबर दी. दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के डॉग ऑस्कर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इसकी जानकारी देते हुए सिद्धार्थ ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. डॉग ऑस्कर को नम आंखों से विदाई दी है. इसके साथ ही सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी ऑस्कर को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं. एक फोटो में सिद्धार्थ और ऑस्कर एक-दूसरे के गले लगते नजर आए, जिन्हें कियारा ने 'बेस्ट ब्वॉयज' बताया.
सिद्धार्थ ने लिखी पोस्ट
सिद्धार्थ ने लिखा, "यह पोस्ट में भारी दिल और नम आंखों से लिख रहा हूं. मेरा ऑस्कर अब इस दुनिया में नहीं रहा. वह इसे अलविदा कह गया है. वह मेरे दिल में एक खालीपन छोड़ गया है. ऑस्कर पिछले 11 साल से मुंबई में मेरा परिवार था. मैं अपने आसपास उनकी एनर्जी महसूस करता हूं. उसने मुझे केयर करना सिखाया. उसने मुझे सिखाया कि इमोशनल एनर्जी ही एक चीज होती है जो इस दुनिया में मायने रखती है."
सिद्धार्थ ने आगे लिखा कि ऑस्कर ही एक था जो मेरे अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ रहा. मुझे हर रोज प्यार दिया, फिर चाहे मेरा दिन अच्छा रहे या मेरी हेल्थ खराब रहे. हमारी जिंदगी, इनकी जिंदगी से ज्यादा लंबी होती है, यह जानने के बावजूद मुझे बहुत तकलीफ हो रही है. उसकी मासूम सी आंखें और एनर्जी कभी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि उसने मुझे इस दुनिया में चुना था. मुझे इतना प्यार करना सिखाया. ऑस्कर, मैं तुमसे बहुत प्यार हूं और करता रहूंगा.
Kiara Advani ने Sidharth Malhotra को लगाया गले, लम्हा देखने लायक है
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुख जताया है. करण जौहर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "ऑस्कर ने मुझे जानवरों से प्यार करना सिखाया जो आज से पहले मैंने कभी नहीं किया था. उसकी एनर्जी सबसे बेस्ट थी. वह अपने पीछे बहुत सारी खूबसूरत मेमोरीज छोड़कर गया है. लव यू सिड और मजबूत रहो." आलिया बट्ट, वरुण धवन, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने कॉमेंट कर ऑस्कर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.