Advertisement

अगला 'देशभक्त हीरो' बनने के चक्कर में, बोरिंग होते जा रहे Sidharth Malhotra? 'योद्धा' पर होगा करियर का दांव

करियर की शुरुआत में सिद्धार्थ एक्शन और सीरियस फिल्मों के बीच 'हंसी तो फंसी' या 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्में कर रहे थे, जो बड़े पर्दे पर उन्हें अलग-अलग वैरायटी में लेकर आ रही थीं. मगर इधर के कुछ सालों में लगता है सिद्धार्थ के पास ऐसी स्क्रिप्ट ही नहीं पहुंच रहीं.

'योद्धा' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा 'योद्धा' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'योद्धा' का टीजर हाल ही में सामने आया. बॉलीवुड की नई जेनरेशन में सबसे डैशिंग एक्टर्स में गिने जाने वाले सिद्धार्थ एक बार फिर से वर्दी में एंट्री मारते और ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर में एक्शन का लेवल तो दमदार है, मगर इसे देखकर एक्साइटमेंट का लेवल उस तरह नहीं बढ़ता जैसे बढ़ना चाहिए था. इसकी कई वजहें हो सकती हैं- रूटीन फ्लाइट हाईजैक ड्रामा, हीरो का वन मैन आर्मी शो या फिर से वर्दी पहने देशभक्त हीरो वाले टोन में सिद्धार्थ मल्होत्रा. 

Advertisement

2012 में अब पहली बार करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में सिद्धार्थ को इंट्रोड्यूस किया था, तभी से लोग ये मानते हैं कि वो सबसे गुड लुकिंग बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से सिद्धार्थ एक तयशुदा तरीके से, बिल्कुल सीरियस, नो-नॉनसेन्स स्टाइल में, बड़े लिमिटेड एक्सप्रेशन के साथ ही नजर आ रहे हैं. उनके किरदारों का फोकस उनके लुक्स और एक्शन पर ही रह जा रहा है. और ये पैटर्न इतना रिपीट हो चुका है कि अब स्क्रीन पर बहुत रेगुलर लगने लगा है. 

'देशभक्त हीरो' की इमेज में रिपीट होते सिद्धार्थ 
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की बड़े पर्दे पर इमेज एक बड़े देशभक्त हीरो बनी है. हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट, बेल बॉटम और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के अलावा भी उनके खाते में इस तरह के कई प्रोजेक्ट्स रहे हैं जिनसे अक्षय की ऐसी इमेज बनी है. 

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर पिछले कुछ सालों में ऐसी ही किसी पहचान को मेंटेन करने में खर्च होता जा रहा है. सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म 'अय्यारी' (2018) में आर्मी यूनिफॉर्म पहनी थी. ये उन्हीं नीरज पांडे की फिल्म थी, जिनकी फिल्मों का अक्षय की 'देशभक्त हीरो' वाली इमेज बनाने में बड़ा हाथ रहा है. मगर 'अय्यारी' थिएटर्स में कोई कमाल नहीं कर पाई. 

दूसरी बार वो 'शेरशाह' (2021) में वर्दी पहने नजर आए. लॉकडाउन के बीच ये फिल्म ओटीटी पर आई, इसलिए इसे टेक्निकली हिट या फ्लॉप नहीं कहा जा सकता. मगर यहां सिद्धार्थ और फिल्म दोनों को पसंद किया गया. लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है कि इसकी वजह सिर्फ आर्मी यूनीफॉर्म नहीं थी. बल्कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ कहानी ही इतनी दमदार और इमोशनल थी कि लोगों को ये किरदार खूब पसंद आ गया. 

पिछले साल ही उन्होंने 'मिशन मजनूं' में, पाकिस्तान जाकर जासूसी कर रहे इंडियन एजेंट का किरदार निभाया और इस बार फिर से उनके कम को कुछ खास दमदार रिएक्शन नहीं मिला. इस साल की शुरुआत में ही सिद्धार्थ, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देश के दुश्मनों को सबक सिखाते नजर आए थे. और इसी साल अब वो कमांडो बनकर 'योद्धा' में अकेले ही, हाईजैक हुआ प्लेन छुड़ाने चल पड़े हैं. 

Advertisement

ऐसा लगता है जैसे 'शेरशाह' से मिली तारीफ़ के बाद सिद्धार्थ को या तो रोल ही इसी तरह के ऑफर हो रहे हैं, या फिर वो चुन ही ऐसे रोल रहे हैं. 2012 के बाद आए एक्टर्स में सिद्धार्थ के अलावा शायद ही किसी एक्टर ने इतनी फिल्मों में ये देशभक्ति का लेवल बढ़ाने वाले किरदार निभाए हों. बड़े पर्दे पर ये देशभक्ति फ़ॉर्मूला इतना हिट रहा है कि जॉन अब्राहम भी इसे फिल्मों में खूब ट्राई कर चुके हैं. मगर वो भी अक्षय जैसी कामयाबी पाने में नाकामयाब रहे हैं. 

एक्शन में भी हिट नहीं रहे सिद्धार्थ 
'एक विलेन' में गुस्सैल, फाइटर लवर के रोल के बाद सिद्धार्थ को इस तरह के एक्शन वाले रोल में खूब ट्राई किया गया. अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'ब्रदर्स', राज एंड डीके की 'अ जेंटलमैन', नीरज पांडे की 'अय्यारी' जैसी फिल्मों में उनका एक्शन अवतार बड़े पर्दे पर नाकाम रहा है. 

करियर की शुरुआत में सिद्धार्थ एक्शन और सीरियस फिल्मों के बीच 'हंसी तो फंसी' या 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्में कर रहे थे, जो बड़े पर्दे पर उन्हें अलग-अलग वैरायटी में लेकर आ रही थीं. मगर इधर के कुछ सालों में लगता है सिद्धार्थ के पास ऐसी स्क्रिप्ट ही नहीं पहुंच रहीं. वो लगातार अपने उन्हीं डेढ़ एक्सप्रेशंस के बीच खेलते नजर आए हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद बहुत से लोगों की ये राय थी कि सिद्धार्थ अपने साथ आए वरुण धवन और आलिया भट्ट से ज्यादा दमदार एक्टर साबित होंगे. मगर आज इस कहानी का क्लाइमेक्स बहुत अलग है. 

Advertisement

15 मार्च को सिद्धार्थ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर उन्हीं एक्सप्रेशन के साथ नजर आएंगे. अब देखना है कि ये फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल करती है. अभी तो टीजर ही आया है, जल्द ही ट्रेलर भी आएगा. सारी नजरें इस बात पर रहेंगी कि सिद्धार्थ की नई फिल्म जनता को इम्प्रेस कर पाएगी या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement