Advertisement

Sidharth Malhotra के स्पेशल बर्थडे पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान, प्यार से कियारा को ये बुलाते हैं एक्टर

कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक माने जाते हैं. हालांकि, उन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन अकसर ही दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. हाल ही में दोनों की एक फैन द्वारा पोस्ट की फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

कियारा आडवाणी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स भर भर के कियारा को बधाई दे रहे हैं. लेकिन जिस खास के बर्थडे विश का सबको इंतजार था, उसका पोस्ट आखिर आ ही गया. जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फाइनली अपने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो पोस्ट कर कियारा को बर्थडे विश कर ही दिया है. 

Advertisement

दुबई में स्पॉट हुए कियारा और सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक माने जाते हैं. हालांकि, उन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन अकसर ही दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. हाल ही में दोनों की एक फैन द्वारा पोस्ट की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ उनके साथ दुबई में रहकर अपनी लेडी लव के दिन को स्पेशल बना रहे हैं. 

कियारा के लिए सिद्धार्थ का बर्थडे पोस्ट
वायरल होती फोटोज को देख फैंस अभी आंहे भर ही रहे थे कि सिद्धार्थ ने कियारा को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बर्थडे विश कर डाला है. ये वीडियो शेरशाह फिल्म के सेट का है. इस बीटीएस वीडियो में कियारा पीछे से सिद्धार्थ को एकदम से पकड़ती हैं और सिद्धार्थ बहुत कैजुअल सा रिएक्शन देते हुए कहते हैं, 'हाय दोस्त'.  लेकिन वीडियो का कैप्शन सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ ने लिखा- ''जन्मदिन मुबारक 'की''. 

Advertisement

 

रूमर्ड कपल सिड और कियारा के फैंस इस वीडियो और सिद्धार्थ के दिए कैप्शन को देख क्रेजी हो रहे हैं. ये वीडियो उनके फैन पेज पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अनन्या पांडे ने भी इशारों-इशारों में सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement