Advertisement

सलीम मर्चेंट रिलीज करेंगे सिद्धू मूसेवाला का गाना Jaandi Vaar, पेरेंट्स को दी जाएगी इनकम

सलीम मर्चेंट ने वीडियो में कहा कि हेलो, बहुत सारे लोग मुझसे उस गाने की रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं, जिसे मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ रिकॉर्ड किया था. तो अब समय आ गया है. हमने गाना जुलाई 2021 में चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया था.

सलीम, सिद्धू मूसेवाला सलीम, सिद्धू मूसेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

म्यूजीशियन सलीम मर्चेंट ने बताया है कि दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अनरिलीज्ड गाना अगले महीने रिलीज किया जाएगा. इंस्टाग्राम पर सलीम मर्चेंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला संग क्यों कोलैबोरेट किया था. दोनों ने मिलकर किस तरह गाना बनाया. क्लिप में सलीम बताते नजर आ रहे हैं कि इस गाने से जितनी भी इनकम होगी, वह पूरी की पूरी सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स को जाएगी. वीडियो के अंत में सलीम कहते नजर आ रहे हैं कि गाना अफसाना खान ने गाया है. गाना Jaandi Vaar 2 सितंबर को रिलीज हो रहा है. 

Advertisement

सलीम ने शेयर किया वीडियो
सलीम मर्चेंट ने वीडियो में कहा कि हेलो, बहुत सारे लोग मुझसे उस गाने की रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं, जिसे मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ रिकॉर्ड किया था. तो अब समय आ गया है. हमने गाना जुलाई 2021 में चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया था. मैं पिछले साल अफसाना खान से मिला और उन्होंने मुझे सिद्धू से मिलवाया. सिद्धू की कला, गीत, उनके लोगों, समुदाय, उनके विचारों के प्रति जुनून के बारे में जानने के बाद, मुझे बहुत खुश किया और कुछ ही समय में हमने साथ काम करने का फैसला किया.

सलीम ने आगे कहा कि यह गाना मेरे दोस्त सचिन आहूजा के चंडीगढ़ स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था. हमने एक सुंदर, दिल को छू लेने वाला और भावनात्मक गीत रिकॉर्ड किया. सिद्धू ने इस गाने को दिल से गाया है और अफसाना ने गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. आज सिद्धू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज और विचार इस गाने में हैं और यही कारण है कि हम इस गाने को सिद्धू के प्रशंसकों, उन्हें प्यार करने वाले लोगों और दुनियाभर में उनके गानों को पसंद करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में जारी कर रहे हैं.

Advertisement

सलीम ने आखिर में कहा कि सिद्धू को सम्मानित करने के लिए हमने तय किया है कि इस गाने से जो भी कमाई होगी उसका एक हिस्सा हम उनके माता-पिता को देंगे. इस गाने का टाइटल है 'जांदी वार' और यह 2 सितंबर को रिलीज होगा. आप इस गाने के ऑडियो राइट्स का एक हिस्सा 31 अगस्त को Kalakar.io के जरिए खरीद सकते हैं. आप वेबसाइट पर जा सकते हैं और पार्ट-ओनर बन सकते हैं. सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान का 'जांदी वार', 2 सितंबर को सभी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement