Advertisement

'गजनी x सिकंदर' का धमाकेदार क्रॉसओवर, सलमान खान-आमिर खान का वीड‍ियो वायरल

फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें तीन दिग्गज सलमान खान, आमिर खान और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास साथ नजर आए. वीडियो में आमिर खान, मुरुगदास से मजेदार सवाल पूछते हैं. वो पूछते हैं, 'आखिर असली सिकंदर कौन है?'

आमिर खान, ए. आर. मुरुगदास, सलमान खान आमिर खान, ए. आर. मुरुगदास, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

इस ईद के मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए गेम-चेंजर साबित होगी. हाल ही में पिक्चर के प्रमोशन के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें तीन दिग्गज सलमान खान, आमिर खान और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास साथ नजर आए. वीडियो में आमिर खान, मुरुगदास से मजेदार सवाल पूछते हैं. वो पूछते हैं, 'आखिर असली सिकंदर कौन है?' अब मुरुगादॉस इस सवाल का क्या जवाब देते हैं, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

Advertisement

कौन है असली सिकंदर?

हाल ही में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म 'सिकंदर' की हाई-वोल्टेज एनर्जी की झलक देखने को मिली. पोस्ट में लिखा था, 'तीन दिग्गज एक ही फ्रेम में! जबरदस्त धमाका होना तय है! तैयार हो जाइए, सबसे दिमाग घुमा देने वाली बातचीत के लिए! पूरा वीडियो जल्द आ रहा है!'

'सिकंदर' के साथ दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, दमदार परफॉर्मेंस और ऐसे चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो सिर्फ सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और ए आर मुरुगदास जैसे दिग्गज ही बड़े पर्दे पर ला सकते हैं. 'सिकंदर' के ट्रेलर 23 मार्च के दिन रिलीज हुआ था. इसमें सलमान खान को जबरदस्त एक्शन के साथ हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते भी देखा गया. ये फिल्म ड्रामा से भरी भी होने वाली है. फिल्म के गाने 'जोहरा जबीं', 'सिंकदार नाचे' और 'बम बम भोले' रिलीज हो चुके हैं और ऑडियंस के बीच धूम मचा रहे हैं. 

Advertisement

30 मार्च को सलमान खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उनके साथ नजर आएंगी शानदार रश्मिका मंदाना. साजिद नाडियाडवाला के विजन और ए. आर. मुरुगदास की मास्टर स्टोरीटेलिंग के साथ बनी 'सिकंदर' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement