
गजनी और सिकंदर का क्रॉसओवर! ओह माय गॉड ऐसा असल में हो जाए तो धमाल ही मच जाएगा. ए.आर. मुरुगदास ने 'सिकंदर' में जब से 'गजनी' जैसे इमोशनल ट्विस्ट की बात कही है, तब से फैंस इस कनेक्शन को देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में मेकर्स, फैंस के लिए फिल्म का न सही लेकिन दोनों प्रॉमिनेंट एक्टर्स सलमान खान और आमिर खान का क्रॉसओवर ले आए हैं.
एक वीडियो रिलीज किया गया जहां 'सिकंदर' के संजय यानी सलमान खान और 'गजनी' के संजय यानी आमिर खान डायरेक्टर की ही खिंचाई करते दिखे. ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं आमिर ने फिल्म को लेकर एक्टर-डायरेक्टर से कई सवाल भी पूछे.
डायरेक्टर पर हावी हुए आमिर-सलमान
वीडियो में आमिर ए.आर. मुरुगदास से कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं, जिन्हें सुन वो घबरा जाते हैं. वो सोच में पड़ जाते हैं कि क्या जवाब दूं. आमिर पूछते हैं- कौन रियल सिकंदर है? सलमान कहते हैं- सिकंदर में पहले ही कर चुका हूं. इस पर आमिर खान निराश हो जाते हैं. लेकिन सलमान माहौल को लाइट करते हुए कहते हैं, 'आप इसके साथ मस्त कलंदर बना लेना'. जिसके बाद आमिर ने पूछते, 'कौन बेहतर डांस करता है'? इस पर मुरुगदास सलमान का नाम लेते हैं. आमिर फिर पूछते हैं- कौन बेस्ट एक्टर है, बेस्ट एक्शन करता है? रोने में कौन अच्छा है? जब मरुगदास जवाब नहीं दे पाते तो आमिर कहते हैं- सलमान है! सबमें यही बेस्ट है तो मैं क्या हूं. तब सलमान कहते हैं- आमिर सबसे हार्ड वर्किंग हैं, सबसे गंभीर कौन है? आमिर हैं. तब आमिर मजाक में कहते हैं- सारी बोरिंग चीजें.
सलमान ने किया मुरुगदास को KISS
इसके बाद तीनों सिकंदर फिल्म की बात करते हैं, वहीं सलमान अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहते हैं कि सिकंदर यार सर की फिल्म है, अब क्या ही बोलूं! इसके बाद सलमान मुरुगदास को किस कर लेते हैं. सलमान ने बताया कि तमिल में तो ये धुआंधार लिख देते हैं हिंदी में आकर पकड़ थोड़ी ढीली हो जाती है. ट्रांसलेशन के बाद वो नॉर्मल हो जाता है तो हम इनको पंच बताते हैं. तब इन्हें समझने में वक्त नहीं लगता, ये तुरंत हां कर देते हैं. सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. उनकी भी एक्टर ने जमकर तारीफ की.
सलमान को नहीं हिट-फ्लॉप की टेंशन
मुरुगदास बताते हैं कि सिकंदर की कहानी एक राजा और उसकी पत्नी की है. वो अपने शहर का ही हर मजबूर इंसान का रक्षक है. यहां एक इमोशनल बॉन्ड है. साथ ही मुरुगदास कहते हैं कि 30 मार्च को फिल्म रिलीज होने वाली है, मुझे बहुत टेंशन हो रही है. लेकिन जब आमिर सलमान से पूछते हैं कि उन्हें फिक्र है या नहीं? तो सलमान कहते हैं नहीं, मुझे कोई टेंशन नहीं है. एक एक्टर होने के नाते मेरा काम है अपना बेस्ट देना. मैंने वो दिया, अब उसके बाद फिल्म की किस्मत है.
पिता सलीम के लिए डायलॉग्स का री-यूज
वीडियो में आगे सलमान के राइटर पिता सलीम खान की भी एंट्री होती दिखी. वो तीनों की चर्चा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता को कहा, 'क्या आपको पता है कि आपकी दीवार के डायलॉग्स भी अपने सिकंदर में जोड़े हैं. एक तो ये है कि दीवार का कोई अमिताभ बच्चन नहीं है जो फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. एक डायलॉग ये है- क्या आप हमें बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपके घर में आपका इंतजार कर रहे हैं. वहीं सलीम ने बताया कि उन्हें सलमान की बजरंगी भाईजान और आमिर की लगान फिल्म बहुत अच्छी लगी.