Advertisement

Hum Aapke Bina Song: 'सिकंदर' का नया गाना 'हम आपके बिना' रिलीज, दिल छू लेगी सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री

30 मार्च को थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार 'सिकंदर' का नया गाना 'हम आपके बिना' आपको एक ऐसी प्यार भरी दुनिया में ले जाता है, जो फिल्म के एक्शन और इंटेंस भरे मूड के बीच ताजगी का एहसास कराएगा. इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री काफी प्यारी है.

सलमान खान और रश्मिका मंदाना सलमान खान और रश्मिका मंदाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

Hum Aapke Bina Song: फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही हैं फैंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है. इसी बेताबी को और बढ़ाते हुए सलमान खान और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया पिक्चर का नया गाना 'हम आपके बिना' रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों की नई और खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक आप देख सकते हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'सिकंदर' का ये नया गाना बेहद खूबसूरत. रविवार, 30 मार्च को थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार 'सिकंदर' का नया गाना 'हम आपके बिना' आपको एक ऐसी प्यार भरी दुनिया में ले जाता है, जो फिल्म के एक्शन और इंटेंस भरे मूड के बीच ताजजगी का एहसास कराएगा.

Advertisement

रिलीज हुआ सिकंदर का नया गाना

'जोहरा जबीं', 'बम बम भोले' और 'सिकंदर नाचे' के बाद अब 'हम आपके बिना' भी फैंस की प्लेलिस्ट में जुड़ गया है. इसकी प्यारी धुन दिल छू लेने वाली है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी गाने में खूब जम रही है. उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने का ग्रैंड सेटअप और शानदार बैकड्रॉप इसे और भी खास बना रहा है, जो इसकी मेलोडी के साथ एकदम परफेक्ट बैठ रहा है.

सलमान खान का चार्म किसी से कम नहीं, और रोमांटिक गानों में उनकी आंखें तो जैसे दुनिया रोशन कर देती हैं. 'हम आपके बिना' में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी नजर आई है. इन दोनों ने कपल गोल्स को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. उनकी केमिस्ट्री एकदम हटके और बेहद शानदार लग रही है. रश्मिका मंदाना के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वो एकदम चुलबुली गर्लफ्रेंड बनी हैं तो वहीं सलमान सीरियस बॉयफ्रेंड हैं, जो अपने प्यार की हर बात मानते हैं.

Advertisement

अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज, प्रीतम का दिल छू लेने वाला म्यूजिक और समीर के बढ़िया बोल ने 'हम आपके बिना' को आसानी से दिल को छूने वाला गाना बना दिया है. ये गाना प्यार और जज्बातों से भरा है, जो 'सिकंदर' के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है. तो इस संडे, बड़े पर्दे पर सलमान और रश्मि का की जोड़ी का जादू देखने के लिए तैयार रहिए. 30 मार्च को ईद के त्योहार को और खास बनाने के लिए सलमान खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. भाईजान से ईदी पाने के लिए तैयार हो जाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement