
बॉलीवुड के आम जनता के साथ कुछ अनकहे सांस्कृतिक कनेक्शन रहे हैं... जैसे 'बागबान' के गाने 'होली खेले रघुबीरा' के बिना होली सेलिब्रेशन अधूरा माना जाता है. अजय देवगन की फिल्म के बिना थिएटर्स में दिवाली अधूरी मानी जाती है. और ईद के लिए आसमान में चांद का दिखना जितना जरूरी है, ईद सेलिब्रेशन के लिए बड़े पर्दे पर सलमान का होना भी उतना ही जरूरी है.
करीब 10 दिनों में फिर से ईद आने वाली है और एक बार फिर से सलमान खान की फिल्म थिएटर्स में लगने वाली है. इस बार बारी है 'सिकंदर' की जिससे सलमान और उनके फैन्स की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं. इन उम्मीदों का लेवल काफी हाई होने की कई महत्वपूर्ण वजहें हैं, लेकिन उनमें से टॉप पर है लॉकडाउन के बाद से सलमान का ईद वाला रिकॉर्ड. सलमान और ईद का साथ बहुत पुराना है और इस त्यौहार ने उन्हें कई बड़ी बड़ी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से सलमान के ईद फैक्टर का जादू थोड़ा फीका पड़ता जा रहा है. आइए बताते हैं कैसे...
सलमान के ईद कनेक्शन को हुए 15 साल
90s में बॉलीवुड के टॉप स्टार बने सलमान के लिए 2000s की शुरुआत भी ठीकठाक रही. नई सदी के पहले 5 साल में उन्होंने 'तेरे नाम', 'मुझसे शादी करोगी' और 'गर्व' और 'नो एंट्री' जैसी हिट्स दी थीं. लेकिन 2005 के बाद उनके खाते में लाइन से एक के बाद एक बड़ी फ्लॉप फिल्में आईं. इनमें 'जान-ए-मन', 'बाबुल' 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्में शामिल थीं. बीच में 'पार्टनर' (2007) तो हिट रही पर इसके बाद सलमान की 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' 'हीरोज' और 'युवराज' लाइन से फ्लॉप हो गईं. सलमान के स्टारडम पर सवाल उठने शुरू हो गए और उनके फैन्स का उत्साह थोड़ा हल्का पड़ने लगा.
सलमान पर सवाल दागतीं जुबानों पर लगाम लगाई 'वांटेड' ने. 2009 में 18 सितंबर को 'वांटेड' में सलमान राधे भाई बनकर आए. पिछले लगभग 5 सालों से फैमिली-ड्रामा और कॉमेडी टाइप की फिल्मों में नजर आए सलमान, जब तोड़फोड़ एक्शन अवतार में स्क्रीन पर आए, तो थिएटर्स का माहौल ही बदल गया. शुक्रवार के दिन रिलीज हुई 'वांटेड' को, 21 तारीख को ईद का साथ मिला. शुक्रवार को 5.15 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने, सोमवार को भी पकड़ बनाए रखी और ज्यादा गिरावट के बिना 4.80 करोड़ रुपये कमा डाले. ये फिल्म उस वक्त सलमान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी.
ईद सलमान के लिए लकी साबित हुई और यहां से उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए ईद की रिलीज पक्की कर ली. 2009 से 2019 तक हर ईद पर सलमान की फिल्म थिएटर्स में पहुंची है, सिवाय 2013 के. उस साल सलमान ने कोई फिल्म ही नहीं की थी.
ईद पर हिट रहे हैं सलमान
सलमान की ईद पर आई फिल्मों में 'भारत', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों को जोरदार शुरुआत मिली. इन तीनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 33 करोड़ से 43 करोड़ तक रहा है. इसके अलावा जहां सलमान की 'किक' को भी ईद का फायदा मिला था, वहीं ईद का ही कमाल रहा जो 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' जैसी फिल्में भी पूरी तरह फ्लॉप नहीं हुईं. जबकि जनता ने इन दोनों फिल्मों को कुछ खास पसंद नहीं किया था.
लॉकडाउन के बाद फीका पड़ता सलमान का ईद फैक्टर
सलमान ने वांटेड वाले अवतार की याद दिलाता हुआ किरदार फिल्म 'राधे' (2021) में निभाया था. ये फिल्म लॉकडाउन के बीच ओटीटी पर रिलीज हुई मगर इसे लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. 4 साल पहले रिलीज हुई सलमान की इस फिल्म का नाम उनके फैन्स भी नहीं लेना पसंद करते.
लॉकडाउन के बाद सलमान की थिएटर वापसी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से हुई. 2023 में ईद पर आई सलमान की इस फिल्म ने वैसे तो उनकी फ्लॉप फिल्म 'जय हो' से भी कम कमाई की, लेकिन इसपर कम से कम फ्लॉप का टैग नहीं लगा. हालांकि इसके सलमान के ईद वाले रिकॉर्ड को जरूर एक नुक्सान पहुंचाया.
2009 से 2019 तक सलमान की 10 फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं. जहां इनमें से अधिकतर फिल्में सलमान की सबसे बड़ी हिट्स में गिनी जाती हैं. सलमान की ईद रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग तो मिली ही है. जबकि 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये कमाए थे जो 'टाइगर 3' से पहले तक सलमान का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन था. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' सलमान की पहली ईद रिलीज थी जिसका ओपनिंग कलेक्शन 20 करोड़ से नीचे रहा. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 16 करोड़ रुपये ही कमाए.
अब सलमान के टॉप ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड 'टाइगर 3' के नाम है. दिवाली पर आई इस फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी सलमान के खाते में उनकी ईद वाली फिल्मों के टॉप रिकॉर्ड अब पीछे छूटते जा रहे हैं. पिछले 5 सालों में ईद पर सलमान की थिएटर्स में मौजूदगी घटती जा रही है. ऐसे में 'सिकंदर' से वो एक बार फिर से ईद पर अपने बॉक्स ऑफिस दबदबे का झंडा बुलंद करना चाहेंगे.
हालांकि, अभी तक 'सिकंदर' को लेकर जैसा माहौल बन रहा है, उससे किसी बहुत धमाकेदार ओपनिंग का चांस कम लग रहा है. लेकिन फिल्म का ट्रेलर अभी नहीं रिलीज किया गया है और मेकर्स ने इसे प्रमोशन के आखिरी बड़े धमाके के लिए बचाकर रखा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेलर आने के बाद 'सिकंदर' के लिए क्या माहौल बनता है और थिएटर्स में ईद पर रिलीज हो रही ये फिल्म क्या कमाल करती है.