Advertisement

'तुम्हारी वर्जिनिटी की इज्जत करता हूं', सिकंदर खेर का यूजर को करारा जवाब

हुआ ये कि यूजर ने सिकंदर और उनकी एक दोस्त की तस्वीर पर भद्दा कमेंट पास किया. सिकंदर ने भी यूजर को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.

स‍िकंदर खेर स‍िकंदर खेर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • स‍िकंदर खेर की फोटो पर यूजर ने किया भद्दा कमेंट
  • एक्टर ने भी किया जबरदस्त रिप्लाई
  • अक्षय कुमार संग जल्द करेंगे फिल्म

बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर किसी ना किसी वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगते हैं. लेक‍िन कई एक्टर्स यूजर के ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं करते बल्क‍ि उन्हें उनका जवाब भी देते हैं. हाल ही में अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर ने ऐसे ही एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सिकंदर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस यूजर का नाम और कमेंट साथ ही अपना रिप्लाई भी शेयर किया है.

Advertisement

हुआ ये कि यूजर ने सिकंदर और एक दोस्त की तस्वीर पर भद्दा कमेंट पास किया. सिकंदर ने भी यूजर को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. सिकंदर ने लिखा- 'साफ तौर पर वर्ज‍िन है और मैं इसकी वर्ज‍िन‍िटी की इज्जत करता हूं.' इसी के साथ वे एक्टर ने आगे यूजर के नाम के साथ उसपर तंज कसा- 'तुम्हारे पेरेंट्स तुमपर सच में गर्व महसूस करते होंगे.' 

ये सेलेब्स भी ट्रोलर को देते हैं करारा जवाब 

स‍िकंदर के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ट्रोलर्स को जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटते. अभ‍िषेक बच्चन, तापसी पन्नू, नव्या नवेली नंदा, शाह‍िद कपूर समेत कई अन्य अक्सर ट्रोल करने वालों को उल्टा ट्रोल करते नजर आए हैं.

जब शरारती रणबीर ने न्यूयॉर्क में बुला ली थी फायर ब्रिगेड, नीतू कपूर ने सुनाया किस्सा

Advertisement
स‍िकंदर खेर इंस्टा स्टोरी

पिछले दिनों सिकंदर ने इंस्टाग्राम लाइव पर कैंसर से जंग लड रहीं अपनी मां किरण खेर की झलक दिखाई थी. वीड‍ियो में सिकंदर, अनुपम खेर के बगल में बैठे नजर आए जबकि किरण के बस पैर दिखे. 

प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने वीडियो जारी कर बताया सच

अक्षय कुमार संग इस फिल्म में आएंगे नजर 

सिकंदर के प्रोफेशनल फ्रंट को देखें तो उन्हें पिछली बार आर्या में देखा गया था. इसमें सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह के साथ-साथ सिकंदर के काम को भी सराहा गया था. सिकंदर आर्या के अलावा खेले हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब और रोमियो-अकबर वॉल्टर का हिस्सा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है, जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement