
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट के जरिए दी. सिमी भी कॉमेडियन की बहुत बड़ी फैन हैं. सिमी ने लिखा, "मुझे यह जानकार शॉक लग गया है कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. जो इंसान हमें हंसाता है और दिल को खुशियों से भर देता है, वह आज इस तरह से हैं. यह सुनकर मेरा दिल टूट गया. प्रार्थना करूंगी कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं. इनका टैलेंट अद्भुत है. और मैं हमेशा से ही इनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं."
फैन्स सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बारे में सुनकर शॉक्ड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "सुनील ग्रोवर प्रार्थना करते हैं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और स्टेज पर डॉ. मशहूर गुलाटी बनकर वापसी करें."
दिलचस्प है कॉमेडियन की जर्नी
सुनील ग्रोवर का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इन्होंने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. शो 'चला लल्ला हीरो बनने' में यह नजर आए थे. इसके अलावा सुनील टीवी के पॉपुलर शो 'गुंटूर गूं' में भी लोगों को गुदगुदाते दिखाई दिए. कपिल शर्मा के साथ सुनील की दोस्ती किससे छिपी है. दोनों ही दर्शकों का मनोरंजन कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में खूब करते दिखाई दिए. इस शो में सुनील ने 'गुत्थी' और 'डॉ. मशहूर गुलाटी' का किरदार अदा किया, जिसे ऑडियन्स ने खूब पसंद किया. सुनील के ये दोनों ही किरदार फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हुए.
कपिल शर्मा संग भुला दिए गिले-शिकवे! सुनील ग्रोवर ने दिया साथ काम करने का हिंट
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज हैं, जिनपर फैन्स सुनील के किरदार को लेकर एक्ट करते नजर आते हैं. सुनील की फिल्म जर्नी के बारे में बात करें तो वह 'हीरोपंती', 'बागी', 'जिला गाजियाबाद' और 'गजनी' में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही सुनील वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' और 'तांडव' में भी नजर आए थे.
अजय देवगन संग कर चुके हैं काम
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में अजय देवगन संग नजर आए थे. सुनील इस फिल्म में बेहद ही छोटे रोल में थे. फिल्म में सुनील नाई के किरदार में थे, जो अजय देवगन की दाढ़ी बनाता है. अब यह एक्टर टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुका है. पिछले साल सुनील ने बतौर लीड अपना डिजीटल डेब्यू भी किया है.
गर्मागर्म भटूरे तलते दिखे सुनील ग्रोवर, Video देख फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
जी5 की क्राइम-कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में सुनील नजर आए थे. इस सीरीज का निर्देशन विकास बहल ने किया था. इसके अलावा सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में भी नजर आए थे. लगभग लीड रोल निभाने वाले सुनील की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हुई थी. दर्शकों का इनका रोल काफी पसंद आया था. यहां तक कि क्रिटिक्स के बीच भी इनके काम को सराहा गया था.
इसके अलावा सुनील ग्रोवर कुछ समय पहले सलमान खान के साथ 'द बैंग द टूर' (Da Bangg The Tour Reloaded) में भी नजर आए थे. इन्होंने एक्टर की शादी के सवाल पर खूब खिंचाई की थी. सलमान उनके सवाल पर शर्माते नजर आए थे. कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन का लुक लिया था और उन्हीं के अंदाज में एक्ट परफॉर्म किया था.