Advertisement

क्रेडिट मांगना लकी अली को पड़ा भारी, T-Series ने लकी अली का एलबम किया बंद

बॉलीवुड सिंगर व कंपोजर लकी अली पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर रहे हैं. हाल ही में लकी अली ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे इस ग्लैमर वर्ल्ड की कड़वी सच्चाई का पता चलता है.

लकी अली लकी अली
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • लकी ने टी-सीरीज कंपनी पर लगाए ये आरोप
  • क्रेडिट को लेकर लकी ने कही ये बड़ी बात

सिंगर्स व कंपोजर अक्सर बड़े म्यूजिक लेबल के बर्ताव पर अपना पक्ष रखते आए हैं. म्यूजिक कंपनियों की मनमानी को लेकर बहस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक लंबे समय से चलती रही है. लकी अली ने भी सोमवार को इस पर अपनी बात रखी है. लकी ने अपने पोस्ट के जरिए 2004 में रिलीज हुए एलबम 'कभी ऐसा लगता है' को लेकर खुलासा किया. 

Advertisement

उन्होंने बताया किस तरह लिरिसिस्ट के क्रेडिट पर सवाल उठाने की वजह से टी-सीरीज ने उनके एलबम को हटा दिया था. दरअसल लकी का कहना था कि इसमें पूरे एलबम के गीतकार में केवल समीर का नाम जोड़ा गया था, लेकिन इसमें कई बाकी आर्टिस्ट ने भी अपना योगदान दिया था. 

Kamal Haasan हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- अब समझा पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ

फेसबुक पोस्ट के जरिए कही ये बात 
लकी लिखते हैं, 'हमने एक एलबम किया था, जिसका नाम टी-सीरीज ने ही 'कभी ऐसा लगता है' दिया था. गाने की रिकॉर्डिंग लंदन के माइक्स स्टूडियो और कुछ अंश टी-सीरीज के मुंबई ऑफिस में रिकॉर्ड किए गए थे. असलम ने एलबम लिखा था, जिसमें मैं और एक लिरिसिस्ट लंदन की ही थीं, जिन्होंने सॉन्ग 'जब से मिली तुमसे' गीत लिखा था. शायद उनका नाम सलमा था. जबकि पूरा क्रेडिट समीर को दे दिया गया. दरअसल उस वक्त टी-सीरीज समीर को प्रमोट करना चाहती थी. भूषण ने पूरा एलबम बंद कर दिया क्योंकि हमने उनके डिसीजन पर सवाल उठाया था. असलम को उनका क्रेडिट मिलना चाहिए था.'

Advertisement

Big Boss फेम Arshi Khan का दिल्ली में हुआ एक्सिडेंट, अस्पताल में एडमिट

पॉलिटिक्स से जुड़ने पर कही ये बात 

पिछले दिनों ही ही सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि लकी जल्द ही पॉलिटिक्स जॉइन करने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल अली एक लीडर संग तस्वीर अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, वहीं से उनके पॉलिटिक्स जॉइन करने की चर्चा शुरू हुई है. इस पर सफाई देते हुए लकी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं पॉलिटिक्स जॉइन नहीं करने वाला हूं. किसी ने मुझसे नहीं पूछा और सबने मान लिया. मेरा कोई स्पोकपर्सन नहीं है. मैं खुद के लिए बात करता हूं. मेरा काम म्यूजिक और कनेक्शन बेस्ड है. जिसका पॉलिटिकल आइडियॉलजी से कोई लेना देना नहीं है. मैं पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement