Advertisement

बेटे की मौत के बाद खुद को कैसे संभाला? अनुराधा पौडवाल ने बताया

लोगों को अपने भजन से मंत्रमुग्ध कर देने वालीं गायिका अनुराधा पौडवाल की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. पिछले साल ही अनुराधा ने अपना जवान बेटा खोया है. अपने बेटे के जाने के बाद अनुराधा चैरिटी के कामों में और भी मशगूल हो गई हैं. बेटे के गम को पहली बार वे हमसे साझा करती हैं.

anuradha paudwal anuradha paudwal
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बीता साल अनुराधा पौडवाल के लिए काफी दर्द भरा है. सितंबर 2020 में अनुराधा ने अपने एकलौते बेटे आदित्य को खो दिया. बता दें, आदित्य महज 35 साल के थे और किडनी खराब होने की वजह से उनकी मौत हो गई. इस गम से अनुराधा अबतक उबरी नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने बेटे के जाने के बाद उसके नाम से कई चैरिटी किए हैं.

Advertisement

 अनुराधा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अभी तक उन्होंने मीडिया में आदित्य के बारे में कोई बात नहीं की है. आजतक से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा, मैं बस इतना ही कहूंगी कि आदित्य मुझसे अलग नहीं है. वो अब मेरे अंदर रहता है. मेरा एक अहम हिस्सा बन चुका है. मैं यह मानती भी हूं कि मुझमें ही कहीं है और मुझसे जुड़ा है. बस इसी में सबकुछ आ जाता है.

 

 


बता दें, अनुराधा इन दिनों कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फ्रंट लाइन पर आ चुकी हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के साथ-साथ यूपी के एक दो शहरों के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर और वेंटीलेटर गिफ्ट किया है. इस पर बात करते हुए अनुराधा कहती हैं, मैं रोजाना खबर पढ़कर बेचैन हो जाती थी. लोग अपनी जान गवां रहे हैं, यह सोच कर ही डर लगता है. यही वजह है कि मैंने सोचा क्यों न मैं आगे आकर इसमें कुछ करूं. मैं लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों से जुड़ी हुई हूं.  मैंने कई संस्थानों व एनजीओ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर उनकी जरूरत के बारे में पता लगाया. इसके अलावा मैंने सुर्योदय फाउंडेशन की नींव रखी है, जिसमें दस स्कूल और गांव में वाटर कंजर्वेशन पर काम कर रहे हैं. लगातार इसी में व्यस्त रहती हूं. 

Advertisement

ये भी पढ़े..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement