Advertisement

कैसे रिकॉर्ड हुआ 'बदतमीज दिल' गाना, सिंगर बेनी दयाल ने बताया

बदतमीज दिल के गाने की लिरिक्स आज भी कईयों के समझ से परे है. इस गाने को म्यूजिक इंडस्ट्री का एक एक्सपेरिमेंट माना जाता है. गाने को बेनी दयाल ने आवाज दी है. बेनी खुद मानते हैं कि उनके लिए गाने के शब्दों को फील करना थोड़़ा चैलेंजिंग था. इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान के कई किस्से बेनी शेयर करते हैं.

नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • बदतमीज दिल के गाने को याद कर बेनी ने शेयर की कुछ दिलचस्प बातें
  • गाने को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मानते हैं बेनी दयाल

पिछले दिनों फिल्म ये जवानी है दीवानी ने आठ साल पूरे किए थे. इस फिल्म के सभी किरदारों के साथ-साथ गानों ने भी फैंस के दिल में खासी जगह बना ली थी. आलम यह है कि इस फिल्म का गीत बदतमीज दिल आज भी हर शादियों और पार्टियों में बजाया जाता है. पार्टी एंथम बन चुके इस गाने के गीतकार बेनी दयाल इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें हमसे शेयर करते हैं.

Advertisement

बदतमीज दिल के सुपरहिट होने का अंदाजा पहले ही लग गया था

बेनी खुद इस गाने को अपनी लाइफ का टर्निंग पॉइंट मानते हैं. इस गाने की रिकॉर्डिंग को याद करते हुए बेनी कहते हैं, इस गाने को आठ साल हो गए हैं. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि इस गाने को आज भी लोग पार्टियों से सुनते हैं, बहुत सारे लोग इंस्टा पर रील्स बनाते हैं और डांसिंग वीडियोज बनाते हैं, यह सब देखकर काफी खुश हो जाता हूं. मैं प्रीतम दा का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझसे यह गाना गवाया है. वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने बड़े ही खूबसूरती से लिखा है. ऐसे ही कोई गाना एवरग्रीन नहीं हो जाता है. अगले दो साल में यह दशक पूरा कर लेगा.

इस गाने की रिकॉर्डिंग का एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए बेनी कहते हैं, रिकॉर्डिंग के पीछे बहुत ही दिलचस्प वाकया जुड़ा है. जब गाना रिकॉर्ड करना शुरू किया, तब ही मैंने मान लिया था कि यह गाना आगे जाकर सुपरहिट होगा. एक सिंगर के तौर पर मैंने सेंस कर लिया था कि इस गाने में आग है. आज गाने ने कई ऑडियंस के दिलों पर जगह बना ली है. ऐसे गाने से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इस गाने की सक्सेस को सोचकर चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है.

Advertisement

 

 

प्रीतम दा चाहते थे और भी फन हो 
वैसे तो हर गाना मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा है लेकिन इस गाने को सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट मानता हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा गाना साबित हुआ.जब हम इस गाने को रिकॉर्ड कर रहे थे, तो पूरी रिकॉर्डिंग के बाद प्रीतम दा कहते हैं कि बेनी क्या तुम इसे दोबारा गा सकते हो. इसमें थोड़ा फन कम है, मैंने उनसे कहा प्रीतम दा, इससे ज्यादा कितना फन कर सकता हूं मैं. मैं ऑलरेडी इसमें इतना फन डाल चुका हूं. हालांकि बाद में वे मेरी बातों से कन्विंस हो गए और कहा हां, ज्यादा फन नहीं करते हैं. जो आप सुन रहे हो, वो हमारा पहला ही रिकॉर्डिंग सेशन का था. कभी-कभी प्रीतम दा को दो-तीन ट्रैक गवाने में अच्छा लगता है, उन्हें लगता है कि हम अलग ट्राई कर कुछ अचीव कर सकते हैं.

गाने के शब्दों को फील करना था चैलेंजिंग 
यह गाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. मैं इस गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि क्योंकि उन्होंने ही प्रीतम दा से कहा था कि यह गाना तो सिर्फ बेनी को ही गाना चाहिए. जब मेरे पास यह गाना आया, तो मुझे लगा कि हां मैं इसे क्रैक कर सकता हूं. रेकॉर्डिंग के वक्त थोड़ा चैलेंजिंग तो लगा क्योंकि इसमें बहुत सारे अनोखे शब्द थे, जिन्हें पूरे फील व फन के साथ गाना मुश्किल हो जाता है. आखिरकार हमारी मेहनत रंग लाई और रेस्ट इज हिस्ट्री..

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement