Advertisement

सिंगर जुबिन नौटियाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा- भगवान ने बचा लिया

फैंस जुबिन नौटियाल को लेकर लगातार परेशान दिखाई दे रहे थे. हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा था. ये फैंस की दुआ और प्यार का असर है कि अब वो ठीक हैं. जुबिन ने ट्वीट करके फैंस से अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है. इसके अलावा दुआओं और आर्शीवाद के लिये शुक्रिया भी कहा है.

जुबिन नौटियाल जुबिन नौटियाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

गुरुवार को सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई. जुबिन नौटियाल घर पर सीढ़ियों से गिर कर चोटिल हो गए थे. हालांकि, अब जुबिन के फैंस के लिए राहत की खबर है. फैंस का प्यार और दुआएं काम आईं. जुबिन नौटियाल अब पहले से बेहतर हैं. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके शेयर की है. 

जुबिन ने किया ट्वीट
फैंस जुबिन नौटियाल को लेकर लगातार परेशान दिखाई दे रहे थे. हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा था. ये हर किसी की दुआ और प्यार का असर है कि अब वो ठीक हैं. जुबिन ने ट्वीट करके फैंस से अपना हालचाल शेयर किया है. वो लिखते हैं, आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. भगवान मुझे  देख रहा था और उस घातक दुर्घटना में बचा लिया. मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. 

Advertisement

जुबिन नौटियाल ने अपनी खैरियत बताते हुए फोटो भी पोस्ट की है. तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठे दिख रहे हैं. जुबिन के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ से उन्हें खाना खाते हुए देखा जा सकता है. इतनी चोट लगने के बावजूद जुबिन के फेस एक्सप्रेशन उनकी ताकत को बयां कर रहे हैं. शायद ये ताकत उन्हें उनके चाहने वालों से मिली है.  

मुंबई हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट 
सीढ़ियों से गिरने पर जुबिन की कोहनी टूट गई थी. यही नहीं, घटना में उनके सिर, माथे और पसलियों में भी चोटे आई हैं. जुबिन को इलाज के लिये मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब वो डिस्चार्ज होकर अपने होमटाउन चले गये हैं. फिलहाल डॉक्टर्स ने जुबिन को दांए हाथ का इस्तेमाल ना करने के लिये कहा है. 

Advertisement

जुबिन अपनी बेहतरीन सिंगिंग की वजह से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उम्मीद है कि उनकी हेल्थ अपडेट ने फैंस को बड़ी राहत दी होगी. Get Well Soon Jubin Nautiyal!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement