Advertisement

जब KK ने कहा था, शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले

Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. केके को संगीत से बेशुमार प्यार था. वे अपने हर गाने को इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज और गाने सुनने वाले की रुह को छू जाते थे. 

सिंगर केके सिंगर केके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • नहीं रहे फेमस सिंगर केके
  • केके का 53 साल की उम्र में हुआ निधन

म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया है. कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का अचानक 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. इतने दिग्गज सिंगर का यूं चले जाना म्यूजिक जगत के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई ही नहीं की जा सकती है. 

रुह को छू जाते थे केके गाने

Advertisement

केके को संगीत से बेशुमार प्यार था. वे अपने हर गाने को इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज और गाने सुनने वाले की रुह को छू जाते थे. केके बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स में शुमार किए जाते थे. उन्हें फिल्मों के साथ-साथ अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके बाकी सिंगर्स की तरह शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे. 

'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले केके का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन

शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे केके

केके से एक बार उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्होंने एक सिंगर के तौर पर किसी ऑफर को ठुकराया है? इसपर उन्होंने कहा था- हां, मैं वेडिंग फंक्शन्स में गाने से इनकार कर देता हूं, फिर चाहे मुझे उसके लिए 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले. 

Advertisement

कई सिंगर्स ऐसे भी हैं, जो गायकी के साथ एक्टिंग में भी अपना लक आजमाते हैं. केके से भी जब एक्टिंग में ट्राई करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- ओह...प्लीज. इसे ऐसे ही रहने दें. मैं पी-नट्स के लिए एक्ट नहीं कर सकता हूं. कुछ साल पहले मुझे फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था.  

महज 53 साल की उम्र में फैंस को रुलाकर चले गए केके, हिंदी-बांग्ला समेत कई भाषाओं में गाए गाने 

'तड़प तड़प' गाने ने केके के करियर को दी थी नई उड़ान

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके की बातों से साफ जाहिर है कि उनका पहला और आखिरी प्यार सिर्फ संगीत ही था. म्यूजिक के लिए उनका प्यार उनके गानों और आवाज में साफ झलकता है. केके का डेब्यू गाना फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम' था. लेकिन फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से केके को ऐसी शोहरत मिली. वो भी ऐसी कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है. 

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के यूं चले जाने से उनके तमाम फैंस के लिए दिल टूट गए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement