Advertisement

Lata Mangeshkar के सदाबहार गाने, जिन्होंने दीदी को बना दिया अमर

लता मंगेशकर ने 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितनी खूबसूरत नगमें लोगों को दीं. आइये सुनते हैं लता मंगेशकर के 20 सुपरहिट गानें जिन्हें सुनकर आप संगीत के अलग ही जहां में खुद को पाएंगे.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • लता मंगेशकर ने ली अंतिम सांस
  • लता के निधन से मातम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिंगिंग की अगर बात करें तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर से बड़ा कोई नाम नहीं है. भारतीय संगीत को अपनी मधुर आवाज से लता ने दुनियाभर में मशहूर किया है. उन्होंने 40 के दशक में गाना शुरू कर दिया था. और 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड में गाने गाए. यानी उन्होंने 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितने खूबसूरत नगमें लोगों को दिए. 92 साल की उम्र में लता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइये सुनते हैं लता मंगेशकर के 20 सुपरहिट गाने जिन्हें सुनकर आप संगीत के अलग ही जहां में खुद को पाएंगे. 

Advertisement

1- लग जा गले-   

लता मंगेशकर का ये गाना नई जनरेशन के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. उनके इस गाने को सुनना फैंस खूब पसंद करते हैं और इसे गाने की कोशिश भी करते हैं.

2- मेरा साया साथ होगा- 

लता के इस गाने को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला है. सुनील दत्त की फिल्म साया का ये गीत आज भी एकदम ताजा लगता है. 

3- ऐ मेरे वतन के लोगों

ऐ मेरे वतन के लोगों गीत का एक अलग ही इतिहास रहा है. जब लता मंगेशकर ने इस गीत को पंडित जवाहरलाल नेहरू के सामने पेश किया था तो पंडित जी की भी आंखें नम हो गई थीं. इस गीत के साथ करोड़ों देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं. 

4- यारा सिली सिली

गुलजार साहब के लिखे इस गीत को लता दी ने बड़ी खूबसूरती के साथ गाया था. 

Advertisement

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें

5- शीशा हो या दिल हो- 

6- जानें क्यों लोग मोहब्बत- 

7- दिल तो पागल है- 

हर एक जनरेशन के लिए लता जी ने गाया है गाना.

 

8- दो पल रुका ख्वाबों का कारवां- 

Lata Mangeshkar ने क्यों नहीं की शादी? बहन ने बताई थी वजह

9- बाहों में चले आओ- 

10- जानें क्या बात है- 

11- इस मोड़ से जाते हैं- 

12- परदेसिया ये सच है पिया- 

13- कभी खुशी कभी गम 

14- मैं तो कबसे खड़ी उस पार- 


पतली आवाज की वजह से हुईं रिजेक्ट, 8 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग, फिर कैसे सुरों की मल्लिका बनीं Lata Mangeshkar?

15- मेरी आवाज ही पहचान है- 

16- दीदी तेरा देवर दीवाना- 

17- पिया बिना पिया बिना- 

18- लुका छुपी बहुत हुई- 

19- मैं चली मैं चली- 

20- तुम ही मेरे मंदिर-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement