Advertisement

इतनी शक्ति हमें देना दाता.. की सिंगर पाई-पाई की मोहताज, सरकार से मदद की आस

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिसकी आवाज को सुनकर दुनिया भर के लोगों के मन को शांति मिलती है वो खुद आज पैसे की कमी से अशांत जीवन जीने पर विवश है.हम बात कर रहे हैं इस सॉन्ग को गाने वाली सिंगर पुष्पा पगधरे की.

फिल्म अंकुश का सीन फिल्म अंकुश का सीन
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • सिंगर पुष्पा पगधरे ने सुनाई आपबीती
  • सिंगर के पास रहने को घर नहीं, मदद की आस
  • इतनी शक्ति हमें देना दाता...गाकर हुईं फेमस

क्या आपने सॉन्ग ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता…’ सुना है? जाहिर है सुना ही होगा, क्योंकि ये वो सॉन्ग जिसे देश का बच्चा-बच्चा सुन चुका है और बहुत सारे स्कूलों की तो ये प्रार्थना भी है.

साल 1986 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘अंकुश’. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. लेकिन इसी फिल्म में एक सॉन्ग ऐसा था जिसने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि 30 सालों के बाद भी ये सॉन्ग कहीं प्रार्थना बनकर स्कूलों में गाया जाता है तो कहीं मन को शांत करने के लिए गुनगुनाया जाता है. इस सॉन्ग का नाम है ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता...’

Advertisement

पैसों की तंगी झेल रहीं सिंगर पुष्पा पगधरे
इस सॉन्ग में खुद इतनी ज्यादा शक्ति हैं कि मन कितना भी विचलित क्यों ना हो लेकिन इस गाने को सुनने भर से मन पूरी तरह शांत हो जाता है. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिसकी आवाज को सुनकर दुनिया भर के लोगों के मन को शांति मिलती है वो खुद आज पैसे की कमी से अशांत जीवन जीने पर विवश है.हम बात कर रहे हैं इस सॉन्ग को गाने वाली सिंगर पुष्पा पगधरे की.

पुष्पा पगधरे

कंगाली का जीवन जीने को मजबूर सिंगर
पुष्पा पगधरे इस वक्त कंगाली का जीवन जीने पर विवश हैं. पुष्पा पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी का शिकार हैं. 80 साल की सिंगर पुष्पा को राज्य सरकार की तरफ से 3,150 रुपए मिलते हैं जिसके लिए भी उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. पुष्पा इन दिनों मुंबई के माहिम में मच्छीमार कॉलोनी में किराए के घर में रहती हैं.

Advertisement

सरकार से भी नहीं मिली मदद
अपनी आपबीती सुनाते हुए पुष्पा पगधरे कहती हैं- 'मेरे कुछ रिश्तेदार हैं जो जरूरत पड़ने पर मेरी मदद कर देते हैं. मुझे अपने गाने के लिए रॉयल्टी भी नहीं मिलती. मैं पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर हूं और सरकार से भी कोई मदद नहीं मिलती. सरकार को हम जैसे कलाकारों पर ध्यान देना चाहिए जो गरीबी में अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं'.

दिन में KBC, रात में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, 78 साल के अमिताभ बच्चन ने बताया कैसा है बॉडी रिस्पॉन्ड

32 सालों के बाद भी नहीं मिला घर

पुष्पा ने साल 1989 में सरकार से एक घर दिए जाने की मांग की थी. मगर 32 सालों के बाद भी ये मांग पूरी नहीं की गई है.
पुष्पा कहती हैं कि ,’’मैंने मोहम्मद रफी के साथ अगा पोरी संभाल दरयाला तूफान आलय गाया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था. मुझे इस गाने के लिए तब तक रॉयल्टी मिली जब तक एचएमवी म्यूजिक लेबल था. लेकिन इस कंपनी के बंद होते ही मुझे पैसे मिलने बंद हो गए. मुझे कल्चरल डिपार्टमेंट से 3150 रुपये मिलते हैं, लेकिन वो भी कभी समय पर नहीं मिलते. कम से कम मुझे रॉयल्टी तो मिलनी ही चाहिए जिससे मैं अपना ख्याल रख सकूं’’.

Advertisement

Bachpan Ka Pyaar सॉन्ग रिलीज, बादशाह संग सहदेव दिरदो का दिखा स्वैग, झूमने को होंगे मजबूर
 

सॉन्ग ‘इतनी शक्ति...’ के लिए मिले थे 250 रुपये

पुष्पा पगधरे को सिंगिंग रियलिटी शो देखना पसंद हैं मगर अब वो म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी के संपर्क में नहीं हैं.
पुष्पा कहती हैं कि 'आजकल सिंगर्स को काफी अच्छा पैसा मिलता है लेकिन हमारे जमाने में प्रोड्यूसर अपने मन के मुताबिक पैसे देते थे. मुझे सॉन्ग इतनी शक्ति हमें देना दाता... के लिए 250 रुपये मिले थे, मेरा ये गाना आज कई मंत्रियों और राजनेताओं की रिंगटोन है लेकिन फिर भी कोई इस गाने की सिंगर की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, मुझे आज भी एक घर की जरूरत है जो मेरे पास नहीं है'.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement