Advertisement

किराए के छोटे कमरे में परिवार सहित रहने वाला वो लड़का जो बन गया बॉलीवुड की 'शान'

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट और उस पर हुए विवाद पर प्लेबैक सिंगर शान ने बहुत ही सहजता से हैंडल किया था. शान आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उनकी राहें आसान नहीं थीं. अपनी जर्नी पर उन्होंने हमसे बातचीत की है.

शान शान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी आवाज और खूबसूरत स्माइल के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर शान ने म्यूजिक का लंबा सफर तय किया है. हालांकि एक समय अपनी सक्सेस की टॉप पर रहे शान ने ऐसा वक्त भी देखा जब उन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया था. इन सब उतार-चढ़ाव के बावजूद शान ने अपनी पॉजिटिविटी में कोई कमी नहीं आने दी है. अपनी इस जर्नी पर वो हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं. 

Advertisement

बता दें, शान खुद एक म्यूजिकल परिवार से आते हैं. उनके पिता मानस मुखर्जी भी म्यूजिक कंपोजर रह चुके हैं. शान को सिंगिग अपने परिवार से विरासत में मिली है. एक म्यूजिकल परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें करियर में कितना फायदा मिला या फिर कितनी दिक्कतें रहीं. इस पर शान बताते हैं, मुझे हमेशा इस बात का मलाल रहेगा कि मेरे पिताजी को उतना नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे. मैंने उन्हें रोज रियाज करते देखा है. संगीत को लेकर उनमें जुनूनियत देखी है. उन्हें काम भले ज्यादा न मिला हो लेकिन नाम और इज्जत बहुत कमाई थी. मेरे पिताजी का जो सम्मान था, वो लाखों-करोड़ों की संपत्त‍ि से बढ़कर था. मैं जहां भी गया, लोग कहते अरे मानस दा के बेटे हो, आ जाओ. वो बहुत ही कमाल के म्यूजिशियन तो थे ही लेकिन इंसान भी बहुत अच्छे थे. वो मुझसे पापा के किस्से सुनाया करते थे. उनकी वजह से कंपोजर, सिंगर्स का प्यार मिला, तो मेरे लिए इंडस्ट्री में पहला मौका आसान रहा था. पिताजी बहुत कम उम्र में चल बसे थे. 

सारी जिम्मेदारियां मुझ पर आ गई थीं. हालांकि मैंने कभी इनको स्ट्रगल नहीं समझा था. मेहनत को आप स्ट्रगल मानकर चलोगे, तो फिर कभी रंग नहीं लाएगी. इस मुफलिसी का भी अपना मजा होता है. लोग कहते हैं न बहुत से बलिदान दिए, लेकिन मेरे पास खोने को कुछ था ही नहीं, तो कैसा बलिदान. पापा के जाने के बाद मैं अपनी मां और बहन के साथ भाड़े के छोटे से कमरे रहा. उस वक्त संगीत मेरे साथ हमेशा रहा. हम तीन लोगों की छोटी सी फैमिली थी. पापा के रहते भी दिक्कतें थीं लेकिन उनके गुजरने के बाद और बढ़ गई थीं. 

Advertisement

 

 

सक्सेस और हुनर का कोई खास कनेक्शन है नहीं 
पिताजी के स्ट्रगल ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया है. मैंने घर पर देखा है कि इतने गुणी और हर रोज रियाज करने वाले इंसान हैं. उन्हें जो सक्सेस मिलना चाहिए था, वो मिला नहीं. वहीं मैंने न ही इतनी कुछ खास ट्रेनिंग ली, न ही इतना सीरियसली अपने म्यूजिक को लिया था. इसके बावजूद मुझे आसानी से सक्सेस मिल गया था. मैंने यही समझा कि सक्सेस और हुनर का कोई खास कनेक्शन है नहीं. आप अगर अपनी ऊंचाईयों पर जाएं, तो आपके अंदर घमंड आ जाए, तो ये भी बहुत ही बेवकूफी है. कल अगर आपका वक्त खराब हो जाएगा, तो क्या करोगे. आप सक्सेस को एक्सेप्ट करो, इंजॉय करो लेकिन दिमाग पर चढ़ने मत दो. 

क्या खोया क्या पाया 
मैं अक्सर तन्हा बैठकर इंट्रोस्पेक्ट करता रहता हूं. सोचता रहता हूं कि इस जर्नी का आखिर सार क्या रहा. मैंने क्या पाया और क्या खोया. तब मां की कही एक बात जेहन में हमेशा घूमने लगती है कि बेटा तुम्हें जितना मिला है, वो भी बहुत है. फिर लगता है कि करियर के इस रास्ते में मैंने पाया बहुत ज्यादा है और खोया काफी कम है. इसकी एक वजह यह भी है कि मैंने जिंदगी से कुछ खास उम्मीदें नहीं रखी थी. बहुत बड़े सपने नहीं देखता था. पता नहीं लेकिन खुद पर कॉन्फिडेंस तो जरूर था कि जिंदगी सफर तो जरूर होगी. मैंने कुछ प्लानिंग कभी नहीं की थी. बस फ्लो में जो भी मिलता रहा, मैं उसे लेकर आगे बढ़ता गया. 

Advertisement

शान को एक्सपेरिमेंट करने से डर नहीं लगता 
मुझ में एक अजीब सी आदत है, जब भी मैं डाउट में रहता हूं न, तो मैं ज्यादातर वक्त न के बजाए हां कर बैठता हूं. इससे काफी नई चीजों का अहसास मिल जाता है. हम अक्सर इस सोच में ही रह जाते हैं कि क्या सही है क्या गलत.. मैं खुद को सोचने का वक्त ही नहीं देता हूं. सिंगिंग के बाद, एंकरिंग कर ली, चालीस साल की उम्र में डांस रिएलिटी शो में पार्टीसिपेट कर लिया. फिल्मों में हीरो बन गया, बहुत से अलग एक्सपीरियंस कर लिए, शायद मेरी जगह कोई और होता, तो यही सोच में रह जाता कि लोग क्या सोचेंगे. यहां तक की मिक्की की वोटी में एंकरिंग कर लिया. कईयों ने कहा भी कि शान ये क्या कर रहा है. हालांकि मैंने कभी लोगों की सोच की परवाह रही नहीं. अगर मैं शायद बंधकर रहता, तो सफर इतना लंबा नहीं होता, इतिहास बनकर रह जाता.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement