Advertisement

बंपर ओपनिंग के लिए तैयार 'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' भी नहीं पीछे, थिएटर्स में होगा दिवाली धमाका

दोनों में से छोटे साइज की फिल्म मानी जा रही 'भूल भुलैया 3' बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग 'सिंघम अगेन' से ज्यादा मजबूत रही. जबकि 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा सरप्राइज कर सकती है.

'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' 'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3'
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' का क्लैश पिछले कई हफ्तों से सिनेमा फैन्स का फेवरेट टॉपिक बना हुआ था. दिवाली पर साथ आ रही इन फिल्मों के मेकर्स ने जिस तरह की होड़ की है, वो लगातार खबरों में बनी रही. 

आखिरकार अब दोनों फिल्में थिएटर्स में पहुंच चुकी हैं और आप दोनों में से किसी भी फिल्म की साइड हों, पर एक बात तय है कि थिएटर्स के लिए दिवाली धमाकेदार होने वाली है. दोनों ही फिल्में जबरदस्त एडवांस बुकिंग के साथ शुरुआत करने जा रही हैं और इस साल कई-कई हफ़्तों तक सूना रहा बॉक्स ऑफिस फाइनली राहत की सांस लेने वाला है. 

Advertisement

दोनों फिल्मों की धुआंधार एडवांस बुकिंग 
कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए बुकिंग पहले शुरू हुई थी और मेकर्स ने रविवार को ही सिंगल स्क्रीन्स के साथ एडवांस बुकिंग शुरू की थी. हालांकि, नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में फिल्म की बुकिंग 'सिंघम अगेन' के बाद शुरू हुई. 

दूसरी तरफ, अजय देवगन की फिल्म के लिए बुकिंग काफी बाद में शुरू हुई. मगर बुकिंग खुलने के बाद बहुत तेजी से आगे बढ़ी क्योंकि 'सिंघम अगेन' मास फिल्म है और इसमें वो स्टार्स हैं जिनकी फॉलोइंग हर जगह की हिंदी फिल्म ऑडियंस में तगड़ी है. सैकनिल्क के अनुसार दोनों ही फिल्मों के लिए 5 लाख से ज्यादा टिकट गुरुवार रात तक एडवांस बुकिंग में बुक हो चुके थे. 

हालांकि, एक बात सरप्राइज करने वाली है कि दोनों में से छोटे साइज की फिल्म मानी जा रही 'भूल भुलैया 3' बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग 'सिंघम अगेन' से ज्यादा मजबूत रही. कार्तिक की फिल्म के लिए 5.5 लाख से ज्यादा टिकट बुक हुए और इससे फिल्म ने करीब 17 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

दूसरी तरफ 'सिंघम अगेन' की बुकिंग के आंकड़े कम नजर आने की वजह बुकिंग की लेट शुरुआत है. मगर ये कार्तिक की फिल्म से बहुत ज्यादा पीछे नहीं रही. अजय देवगन की फिल्म के लिए 5 लाख से थोड़े ज्यादा टिकट बुक हुए और इसका एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 15.7 करोड़ रुपये रहा. 

मिलकर दिवाली धमाका करेंगी दोनों फिल्में 
'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' के मुकाबले थोड़ी छोटी फिल्म है और इसे स्क्रीन्स भी कम मिली हैं. मगर कार्तिक आर्यन का स्टारडम इसे तगड़ी शुरुआत दिलाता नजर आ रहा है. 'भूल भुलैया 3' से पहले दिन 30-35 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है, जो कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी. 

'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा सरप्राइज कर सकती है. इसका ओपनिंग कलेक्शन 40 करोड़ के करीब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि इसकी बुकिंग भले 'भूल भुलैया 3' से कम हो, लेकिन ये टिकट खिड़की पर ज्यादा डिमांड में रहने वाली फिल्म है. 

एडवांस बुकिंग और शुक्रवार के शुरुआती ट्रेंड्स के हिसाब से देखें तो 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों मिलकर बॉक्स ऑफिस को धमाकेदार दिवाली देने वाली हैं. दोनों फिल्मों का टोटल नेट कलेक्शन 70 करोड़ रुपये तक बड़े आराम से पहुंच सकता है. वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यूज से भी दोनों फिल्मों का भविष्य तय होना है, मगर इसका ज्यादा असर दूसरे दिन की कमाई पर देखने को मिलेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement