Advertisement

क्या 'सिंघम 3' से भूतों और जासूसों को टक्कर देंगे रोहित शेट्टी के पुलिसवाले? ये हैं बॉलीवुड के सबसे कमाऊ यूनिवर्स

बॉलीवुड में यूनिवर्स और फ्रैंचाइजी ने पिछले कुछ समय में जमकर कमाई की हैं. ऐसे में कॉप यूनिवर्स अभी कहां पर है? क्या 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही 'सिंघम 3' से कॉपर यूनिवर्स टॉप पर पहुंच जाएगा? आइए बताते हैं...

बॉलीवुड के सबसे कमाऊ यूनिवर्स / फ्रैंचाइजी बॉलीवुड के सबसे कमाऊ यूनिवर्स / फ्रैंचाइजी
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का 'अवेंजर्स' मोमेंट आ गया है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आ गया है और इस ट्रेलर में उनके यूनिवर्स की पूरी फायर-पावर नजर आ रही है. कॉप यूनिवर्स के पहले किरदार, बाजीराव सिंघम के साथ सुपरकॉप्स की एक पूरी टीम खड़ी है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हैं. 

अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, और अक्षय कुमार जैसे नाम इस फिल्म के साथ जुड़े हैं जो अपने आप में ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने के लिए काफी हैं. बॉलीवुड फिल्ममेकर्स आजकल फ्रैंचाइजी और यूनिवर्स जैसी आई.पी. यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएट करने पर जोर दे रहे हैं, जिनमें पहले से चल रही कहानियों को आगे बढ़ाया जाए. ऐसा करने से जहां ऑडियंस में ब्रांड की एक रिकॉल वैल्यू रहती है, वहीं बड़े स्टार्स के कोलेबोरेशन का भी मौका बनता है. 

Advertisement

बॉलीवुड में यूनिवर्स और फ्रैंचाइजी ने पिछले कुछ समय में जमकर कमाई की हैं. ऐसे में कॉप यूनिवर्स अभी कहां पर है? क्या 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही 'सिंघम 3' से कॉपर यूनिवर्स टॉप पर पहुंच जाएगा? आइए बताते हैं...

1. स्पाई यूनिवर्स
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस फ्रैंचाइजी और यूनिवर्स क्रिएट करने पर बहुत जोर दिया है. इनमें सबसे बड़ी कामयाबी यश राज फिल्म्स के हाथ लगी है, जिनका स्पाई यूनिवर्स इंडियन बॉक्स ऑफिस को रिकॉर्डतोड़ हिट्स दे रहा है. 

सलमान खान के स्पाई किरदार 'टाइगर' से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में पहले 'वॉर' से ऋतिक रोशन की एंट्री हुई और 'पठान' से सुपरस्टार शाहरुख खान ने धमाका ही कर दिया. यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा आई.पी. प्रोजेक्ट साबित हुआ है. ये अबतक बॉक्स ऑफिस पर 1684 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुका है. 

Advertisement

2. हॉरर यूनिवर्स 

2018 में 'स्त्री' की धुआंधार कामयाबी के साथ शुरू हुए हॉरर यूनिवर्स में अब 5 फिल्में हैं. इस साल 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' की शानदार कामयाबी ने इसे बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी आई.पी. बना दिया है. 

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अब इस यूनिवर्स में वरुण धवन, अभय वर्मा और शरवरी वाघ भी आ चुके हैं. जल्द ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी 'वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर' से इस यूनिवर्स का हिस्सा बन जाएंगे. 
 
3. कॉप यूनिवर्स

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स 2011 में अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' से शुरू हुआ था. फिर इसमें 'सिंबा' से रणवीर सिंह और 'सूर्यवंशी' से अक्षय कुमार की भी एंट्री हो गई. 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले बॉलीवुड के टॉप आई.पी. प्रोजेक्ट्स में कॉप यूनिवर्स तीसरे नंबर पर है. 

'सिंघम 3' का ट्रेलर भरपूर मसाला लेकर आया है. लेकिन 'भूल भुलैया 3' जैसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश की वजह से ये मुश्किल है कि फिल्म 400-500 करोड़ कमा पाएगी. अबतक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 676 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुका कॉप यूनिवर्स 300 करोड़ कमाते ही, हॉरर यूनिवर्स को पीछे छोड़ देगा. 

4. हाउसफुल फ्रैंचाइजी 

अक्षय कुमार के लीड रोल वाली हाउसफुल फ्रैंचाइजी अबतक 4 फिल्मों से 486 करोड़ कमा चुकी है. 'हाउसफुल 5' का शूट शुरू हो चुका है और ये 2025 में रिलीज होगी. 

Advertisement

अक्षय के साथ अबतक इस फ्रैंचाइजी में जॉन अब्राहम, बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आ चुके हैं. पांचवीं फिल्म में और भी बड़े नाम इसका हिस्सा बनेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि नई फिल्म के साथ ये फ्रैंचाइजी कितना बड़ा धमाका करती है. 

5. दबंग फ्रैंचाइजी 

बॉलीवुड के टॉप 5 आई.पी. प्रोजेक्ट्स में ये अकेली फिल्म सीरीज है जिसे एक ही हीरो लीड कर रहा है. ये अपने आप में सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम का बहुत बड़ा जलवा है. 

इस सीरीज की पिछली फिल्म 'दबंग 3' को उम्मीद से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. फिर भी ये इस टॉप 5 लिस्ट का हिस्सा है. ये कल्पना की जा सकती है कि अगर सलमान अपने चुलबुल पांडे अवतार में 'दबंग 4' में दमदार कहानी के साथ आएं, तो बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका होगा. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान, चुलबुल पांडे बनकर कॉप यूनिवर्स की 'सिंघम 3' में एक कैमियो करने वाले हैं. अगर सलमान का जादू चल गया तो रोहित शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म की कमाई और बढ़ जाएगी. मगर फिर भी कॉप यूनिवर्स अभी स्पाई यूनिवर्स की कमाई को तो टक्कर नहीं दे पाएगा. हालांकि दुसरे नंबर पर रोहित शेट्टी का यूनिवर्स शान से पहुँच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement