Advertisement

मेरे डांस स्टेप की ट्रोलिंग से खुश हूं, पहले से ज्यादा म‍िल रहा है काम, बोले वीर पहाड़िया

Sky Force: 'स्काई फोर्स' के एक्टर वीर पहाड़िया को फिल्म में एक डांस स्टेप की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे ट्रोलिंग से फायदा ही हुआ है इसलिए मुझे और ट्रोल करो.

वीर पहाड़िया वीर पहाड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

बॉलीवुड में 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया पहली फिल्म से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खासकर फिल्म में उनका 'हुक स्टेप' डांस लोगों को बेहद पसंद आया. वहीं कई लोगों ने उनके इस डांस के लिए उन्हें ट्रोल भी किया. हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि एक एक्टर के लिए ट्रोलिंग अच्छी होती है. ट्रोलिंग ने उन्हें और पॉपुलर बना दिया है.

Advertisement

ट्रोलिंग से मिलता है फायदा

एक्टर वीर कहते हैं, 'मैं ट्रोलिंग को काफी एंजॉय कर रहा हूं. जिस एक्टर का मीम्स बनता है वो तो और पॉपुलर हो जाता है. मुझे ट्रोलिंग अच्छी लग रही है. ट्रोलिंग से एक्टर के काम को और पॉपुलैरिटी मिल जाती है. इससे और फायदा ही होता है. इसकी वजह से मेरी इतनी इंगेजमेंट बढ़ गई है कि मुझे अब काम भी ज्यादा मिल रहा है. मैं दो शादी में परफॉर्म करके आ चुका हूं. दुल्हन के साथ मैंने लंगड़ी वाली स्टेप की है.

पहले भी हो चुके हैं ट्रोल

वीर पहाड़िया ने एक शादी में दूल्हे से मजाक में कहा था 'यह मेरा पांचवा राउंड है. अगर मैं दो और करुंगा तो दुल्हन मेरी होगी. उन्होंने कहां ट्रोलिंग से मेरी पहचान बढ़ी है. जो होता है अच्छे के लिए होता है. जो ट्रोल करने वाले हैं उनसे में रिक्वेस्ट करूंगा कि वो मुझे और ट्रोल करें. एक्टर वीर पहाड़िया बड़े बिजनेसमैन के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती है. 

Advertisement

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी है.  फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement