Advertisement

Sky Force Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'स्काई फोर्स' ने की डबल कमाई, 2025 में अक्षय को मिलेगी हिट की सौगात?

सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन सालों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे थे. उनकी फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर उनके स्टारडम के मुताबिक काफी कम होता था. लेकिन अब उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन किया है.

स्काई फोर्स ने दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई स्काई फोर्स ने दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन सालों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे थे. उनकी फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर उनके स्टारडम के मुताबिक काफी कम होता था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो इस स्ट्रगल भरे समय से उभर रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. 

अक्षय-वीर ने किया कमाल, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई

Advertisement

'स्काई फोर्स' ने अपने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब दूसरे दिन इसका कलेक्शन भी काफी जोरदार रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे दिन करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले करीब 75% का उछाल देखने को मिला है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने करीबा 34 करोड़ का केलक्शन अपने नाम कर लिया है. 

फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस फिल्म को पसंद कर रही है, जिसे देखकर इसके शोज में भी इजाफा किया जा रहा है. शनिवार के दिन दिल्ली में फिल्म की ऑक्यूपेंसी करीब 38% रही जहां इसके करीब 1314 शोज चलाए गए थे. वहीं मुंबई में इसके 859 शोज चले थे, जिसमें करीब 45% ऑक्यूपेंसी देखी गई. पहले दिन की ही तरह, लोग फिल्म के नाइट शोज में ज्यादा जाते हुए दिखाई दिए हैं. 

Advertisement

क्या नेशनल हॉलिडे का मिलेगा फायदा?

बॉलीवुड में पिछली दो बार जब कोई फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी, तब उसे नेशनल हॉलिडे का काफी फायदा मिला था. 'पठान 2023' और 'फाइटर 2024' दोनों ही फिल्में 25 जनवरी के दिन एक-एक साल के गैप में रिलीज हुई थीं. फिल्म ने अपने पहले दिन जितनी कमाई की थी, उससे कई गुना ज्यादा उसने दूसरे दिन कमाया था. और वो दिन 26 जनवरी का था. 'पठान' ने जहां अपने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'फाइटर' ने 39 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

'स्काई फोर्स' को अभी तक हर तरफ से तारीफ मिली है. फिल्म का रिव्यू काफी पॉजिटिव है, और अब दूसरे दिन की कमाई से ऐसा लगने लगा है कि इसे भी 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिल सकता है. पिछली बार, अक्षय जब गणतंत्र दिवस पर 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्म लेकर आए थे, उसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. अब क्या इस बार भी उनकी 'स्काई फोर्स' ये कमाल दोहरा पाएगी? ये तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement