Advertisement

बिग बॉस व‍िनर एल्विश यादव को नोएडा पुल‍िस ने भेजा नोट‍िस, रेव पार्टी-ड्रग्स केस में होगी पूछताछ

Rave Party-Drugs Case: एल्विश यादव पर पुलिस का शिकंजा कसने वाला है. यूट्यूबर को नोएडा पुलिस की ओर से पूछताछ का नोटिस भेजा गया है. पुलिस गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों के सामने एल्विश को बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. हाल ही में कुछ ऑडियो क्लिप सामने आए थे, जो कि गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के थे. इन क्लिप्स में उसने कई बार एल्विश का जिक्र किया था.

एल्विश यादव एल्विश यादव
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. यूट्यूबर को सांप के जहर, रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है. एल्विश को जल्द ही इंटेरोगेशन के दौर से गुजरना पड़ेगा. नोएडा पुलिस को मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की रिमांड भी मिल सकती है. मुमकिन है कि पुलिस एल्विश को आरोपियों के सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है. एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर लाने का इल्जाम लगा है. 

Advertisement

पुलिस की रडार पर एल्विश

एल्विश यादव पर दिन पर दिन जांच का शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि अभी तक एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन रेव-ड्रग्स पार्टी केस में पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है. यूट्यूबर पर पहले से ही FIR दर्ज है. पर अब मामला और गंभीर हो गया है. नोएडा पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है, और जल्द ही पूछताछ कर सकती है. जांच लगातार जारी है. हालांकि एल्विश लगातार अपनी सफाई में कह रहे हैं कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन हाल ही में सामने आए ऑडियो क्लिप में एल्विश यादव का नाम सामने आया था. ये ऑडियो क्लिप गिरफ्तार आरोपियों में से एक राहुल यादव ने PFA मेंबर से बातचीत में रिवील किया था कि एल्विश की पार्टियों में ये ड्रग लाया जाता है. 

Advertisement

ऑडियो में क्या था?

एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत पीएफए मेंबर से फोन पर हुई बातचीत में आरोपी राहुल ने इस बात को कबूल किया कि उसने एल्विश की पार्टी में भी ये ड्रग्स पहुंचाया था. राहुल ने उसे रेव पार्टी बताते हुए कहा था कि उसने ही ड्रग्स पहुंचाया था. ये रेव पार्टी एल्विश यादव की थी. इस तरह की पार्टी नोएडा में भी होती है. आरोपी ये काम पिछले 15 साल से कर रहा है. राहुल ने दावा किया था कि वो ऐसे प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है. 

एल्विश की पार्टी में नहीं होती चेकिंग

राहुल ने बताया था कि दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. वहां पर क्या है, उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका एजेंट बुक करता है, उनकी हेडेक हमारी रहती है, उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है. एल्विश के वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न, जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन ज्यादा देर नहीं होता, सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते. 

Advertisement

आपको बता दें, एल्विश के खिलाफ रेव पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने का केस गौरव गुप्ता ने करवाया था, जो कि मेनका गांधी की संस्था Peoples for Animals (PFA) से जुड़े हैं. वो लंबे समय से इस मामले पर जांच पड़ताल कर रहे थे. एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत उन्होंने ये खुलासा किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement