
एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने 2005 में फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से डेब्यू किया था. पहली फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई. उन्हें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से कम्पेयर किया गया. अब स्नेहा उल्लाल ने सोशल मीडिया पर एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है. उनका ये फोटोशूट वायरल है. हर कोई उन्हें ऐश्वर्या से कम्पेयर कर रहा है.
स्नेहा का ब्राइडल फोटोशूट वायरल
स्नेहा ने जो फोटोशूट शेयर किया है, वो ब्लैक एंड व्हाइट है. फोटो में वो ईयररिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. माथे पर लगी बिंदी और राजस्थानी बोरला उनके लुक को शानदार बना रहा है. उन्होंने कैप्शन में भी व्लैक एंड व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. फैंस उनकी तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं.
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐश्वर्या की जेरॉक्स. तो दूसरे ने लिखा ऐश्वर्या राय लग रही हो आप. एक ने लिखा- एक बार तो लगा कि आप ऐश्वर्या हो. इसी तरह के कई कमेंट उनकी पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.
अर्जुन कपूर ने खरीदा 4BHK घर, कीमत 20 करोड़ से ज्यादा, ऐसी है चर्चा
स्नेहा की बात करें तो सलमान खान की फिल्म लकी से डेब्यू करने के बाद स्नेहा फिल्म जाने भी दो यारों और Aryan जैसी फिल्मों में दिखीं. जब वो इंडस्ट्री में आई थीं तो लगा था कि बॉलीवुड को एक नया चमकता सितारा मिलने वाला है, हालांकि, वो फैंस को इम्प्रेस करने में असफल रहीं. वहीं उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया, जहां उन्होंने सक्सेस का स्वाद चखा. 2015 में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. पिछले साल वेब सीरीज Expiry Date से उन्होंने कमबैक किया.
'वेंटिलेटर की आवाज के बीच मैं तुम्हें सुनता था', अनिरुद्ध का पत्नी के नाम इमोशनल पोस्ट