Advertisement

पटौदी पैलेस पर बेटी संग पहुंचीं सोहा अली खान, खेत में घूमती आईं नजर

सोहा द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर में वह अपनी मां के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. सोहा और इनाया एक खेत में हैं और इस अचानक ली गई तस्वीर में दोनों खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती दिख रही हैं.

सोहा अली खान अपनी बेटी के साथ सोहा अली खान अपनी बेटी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया खेमू इन दिनों शहर की शोर शराबे भरी जिंदगी से दूर पटौदी में अपने पैतृक घर पर मौजूद हैं. सोहा पिछले महीने यहां अपनी मां और बेटी के साथ पहुंची थीं. ट्रिप के दौरान सोहा लगातार खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रही हैं. ऐसा लगता है कि शहर से दूर बिलकुल नैचुरल माहौल को नन्हीं इनाया जमकर एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement

सोहा द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर में वह अपनी मां के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. सोहा और इनाया एक खेत में हैं और इस अचानक ली गई तस्वीर में दोनों खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "खेत पर एक दिन." इतना ही नहीं इनाया ने पटौदी में चूजों को खाना खिलाते हुए भी वक्त बिताया जिसकी तस्वीरें वायरल हैं.

कुनाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया के कुछ सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से ढेरों फैन पेज हैं जिन पर सोहा की बेटी इनाया की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. खेत में खेलती इनाया की तस्वीर पर एक फैन ने लिखा- मुझे आपकी बेटी के साथ आपकी तस्वीरें देखना बहुत पसंद है.

Advertisement

कमेंट बॉक्स में जमकर मिली तारीफें

एक अन्य यूजर ने लिखा- आप किस तरह से उसे जमीन से जुड़ा रखती हैं. एक यूजर ने तारीफ में लिखा- कमाल कर दिया दोस्तों. गजब की परवरिश. वो सब कुछ अपने खुद के अनुभव से सीख रही है. उसे कोई स्पून फीडिंग नहीं कराई जा रही है. आप उसे चीजें एक्सप्लोर करने का मौका दे रहे हैं. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो. उम्मीद करुंगा कि अन्य पेरेंट्स भी उनसे कुछ सीख सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement