Advertisement

Taimur Ali Khan Birthday: जब तुम्हें पहली बार गोद लिया था, बुआ सोहा की पोस्ट, हैप्पी बर्थडे Tim

फोटो में सोहा अपने न्यूबॉर्न भतीजे को गोद में लिए प्यार से निहारती नजर आ रही हैं.. उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर अपनी बहन यानी सोहा की बेटी इनाया के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में क्यूटनेस ओवरलोडेड है.

सोहा अली खान-तैमूर सोहा अली खान-तैमूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • तैमूर की बुआ सोहा ने किया भतीजे को विश
  • शेयर की अनसीन फोटो
  • लिखा भतीजे के लिए स्पेशल नोट

करीना कपूर और सैफ अली खान का बड़ा बेटा तैमूर आज पांच साल का हो गया है. तैमूर के बर्थडे पर उनके पर‍िवार वाले तैमूर की अनसीन फोटोज शेयर कर इस पॉपुलर स्टारक‍िड पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. तैमूर की बुआ सोहा अली खान ने भी अपने भतीजे की अनसीन फोटो शेयर कर उसे बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर में नन्हे तैमूर को देख उसका बचपन याद आ जाएगा. 

Advertisement

फोटो में सोहा अपने न्यूबॉर्न भतीजे को गोद में लिए प्यार से निहारती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर अपनी बहन यानी सोहा की बेटी इनाया के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में क्यूटनेस ओवरलोडेड है. इसे साझा कर सोहा तैमूर के बचपन को याद करती हैं. लिखा 'मुझे याद है जब मैंने तुम्हें पहली बार गोद में लिया था. नन्हा सा छोटा प्यार और खुश‍ियों का बंडल! और अब तुम पांच साल के हो गए हो. हैप्पी बर्थडे ट‍िम ट‍िम, हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं पर तुमसे जरूर मिलेंगे और जल्द ही एक साथ सेल‍िब्रेट करेंगे.'

Taimur Ali Khan Birthday: तैमूर के बर्थडे पर करीना ने शेयर किया अनसीन वीडिया, सारा ने स्पेशल बधाई

मां करीना ने लिखा 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं मेरा बेटा...'

Advertisement

तैमूर की मां करीना कपूर ने भी अपने बेटे का एक प्यारा सा वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में तैमूर अपना पहला कदम बढ़ाते और गिरते नजर आ रहा है. करीना ने इसे साझा कर लिखा 'तुम्हारे पहले कदम और तुम्हारा पहला गिरना...मैंने इसे खूब गर्व के साथ रिकॉर्ड किया था. ये तुम्हारा पहला और आख‍िरी गिरना नहीं है मेरे बेटे, पर एक बात जो मैं अच्छी तरह जानती हूं...कि तुम खुद उठना सीखोगे, खूब प्रगति करोगे और सिर ऊंचाकर चलोगे...क्योंक‍ि तुम मेरे शेर हो. हैप्पी बर्थडै मेरी धड़कन...मेरे ट‍िम ट‍िम...तुम्हारे जैसा कोई नहीं है मेरा बेटा.'

दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे Kartik Aaryan, एक्टर की झलक पाने के लिए लगी फैंस की भीड़

जन्म के बाद से ही पैपराजी के फेवरेट स्टारक‍िड हैं तैमूर 

तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. तैमूर वो स्टारकिड हैं जो जन्म के बाद से ही पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हुए. आज भी तैमूर की शरारतों पर फैंस ही नहीं बल्क‍ि पैपराजी भी जान लुटाती है. उनकी क्यूट हरकतें हो या पैपराजी को देख स्माइल करना, फोटोग्राफर्स अक्सर तैमूर की तस्वीरों के लिए उनके घर के बाहर खड़े नजर आते हैं. हालांकि अब तैमूर का एक छोटा भाई जेह भी है, पर इसके बावजूद, तैमूर की पॉपुलैर‍िटी में कोई कमी नहीं आई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement