
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया खेमू इन दिनों पटौदी में अपने पैतृक घर पर वक्त बिता रहे हैं. सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बीते कुछ वक्त से आए दिन इनाया के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में सोहा ने एक ताजा तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में सोहा अली खान चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने गोद में एक बकरी का बच्चा बिठाया हुआ है. नन्हीं इनाया बकरी के बच्चे को खिलाती दिखाई पड़ रही है. इनाया बकरी के बच्चे को छूकर देख रही हैं और सोहा ने गोट को कुछ इस तरह पकड़ा हुआ है कि वो जम्प लगाकर कहीं उनकी बेटी को चोट न पहुंचा दे. मां-बेटी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
सोहा अली खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "I Goat this." कैप्शन के आगे उन्होंने बकरी वाला इमोजी बनाया हुआ है. कुछ ही घंटे में इस तस्वीर को लाखों बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने इस तस्वीर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- ये कितनी क्यूट तस्वीर है.. लेकिन आपने बकरी की गर्दन को क्यों पकड़ा हुआ है?
डॉगी संग वायरल हुई थी तस्वीर
मालूम हो कि बीते दिनों सोहा ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें इनाया एक डॉगी के पास खड़ी नजर आई थीं. सोहा और इनाया एक खेत में हैं और इस अचानक ली गई तस्वीर में दोनों खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती दिख रही हैं. ऐसा लगता है कि शहर से दूर बिलकुल नैचुरल माहौल को नन्हीं इनाया जमकर एन्जॉय कर रही हैं.