Advertisement

सोहम शाह की वह फिल्म जिसे बनने में लग गए 6 साल, बाद में हुई सोशल मीडिया पर ट्रेंड

बॉलीवुड ने हमें कई शानदार फिल्में और स्क्रिप्ट्स दी हैं. कई इंस्पायरिंग कहानियां दी हैं. कई फिल्में ऐसा भी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं, लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत गईं.

सोहम शाह सोहम शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

बॉलीवुड ने हमें कई शानदार फिल्में और स्क्रिप्ट्स दी हैं. कई इंस्पायरिंग कहानियां दी हैं. कई फिल्में ऐसा भी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं, लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत गईं. वहीं, कुछ ने करोड़ों की कमाई की, लेकिन दर्शकों पर अपना जादू नहीं कर पाईं. एक फिल्म ऐसा है जो सच में काबिले-तारीफ नजर आई. यह है सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड'. शानदार स्क्रिप्ट, लोकेशन और वातावरण, फिल्म में कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई. दर्शकों ने फिल्म को लेकर काफी तारीफ की. 

Advertisement

ओटीटी पर रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच यह मशहूर हुई. अगर यह फिल्म आपने नहीं देखी है तो जरूर देखें. फिल्में देखना जो व्यक्ति पसंद करता है, उसकी वॉचलिस्ट में यह शामिल होनी चाहिए. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब सोहम शाह की यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई थी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी फैन्स को दी थी. भारत में 'तुम्बाड' ट्विटर पर तीसरे पर ट्रेंड कर रही थी. 

फिल्म हुई थी 6 साल में पूरी
क्या आप जानते हैं कि सोहम शाह की यह फिल्म 'तुम्बाड' पूरे छह साल में पूरी हुई थी? फिल्म में चार तरह की स्क्रीनिंग और लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया, आज यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई है. 'तुम्बाड' गांव में इस फिल्म का सेटअप तैयार किया गया था. कुछ सीन्स इसमें बारिश के मौसम में शूट किए गए जो नैचुरल लगे. मेकर्स ने इस फिल्म को चार तरह के बारिश के मौसम में शूट किया. फिल्म की स्क्रिप्ट भी काफी शानदार है जो दर्शकों को बांधकर रखने वाली है. इसमें हॉरर, सस्पेंस और इतिहास सब कुछ देखने को मिलेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement