Advertisement

बॉलीवुड के 'Harvey Weinstein' को एक्सपोज करेंगी Somy Ali, इंस्टाग्राम पोस्ट में किया बड़ा दावा

सोमी अली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि बॉलीवुड के हार्वी वाइनस्टीन, आपको एक्स्पोज करूंगी. जिन महिलाओं को आपने अब्यूज किया है, वह एक दिन जरूर बाहर निकलकर आएंगी और अपनी सच्चाई शेयर करेंगी. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने की.

सोमी अली सोमी अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • सोमी अली का खुलासा
  • शेयर की अजीबो-गरीब पोस्ट
  • बोलीं- एक्सपोज करने वाली हूं

एक्ट्रेस सोमी अली किसी जमाने में फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हुआ करती थीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सोमी अली ने एक इंस्टाग्राम नोट शेयर किया है. इस अजीबोगरीब नोट में सोमी अली ने बॉलीवुड के सच को बताने की बात लिखी है. बिना किसी का नाम लिए, सोमी अली ने चेतावनी दी है कि वह 'बॉलीवुड के हार्वी वाइनस्टीन' को एक्स्पोज करेंगी. पोस्ट में सोमी अली ने साफ तौर पर लिखा है कि जो 'बॉलीवुड के हार्वी वाइनस्टीन' महिलाओं को अब्यूज करते हैं, वह उनका खुलासा करेंगी. 

Advertisement

सोमी अली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि बॉलीवुड के हार्वी वाइनस्टीन, आपको एक्स्पोज करूंगी. जिन महिलाओं को आपने अब्यूज किया है, वह एक दिन जरूर बाहर निकलकर आएंगी और अपनी सच्चाई शेयर करेंगी. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने की. 

सोमी अली हो चुकी हैं सेक्शुअल अब्यूज का शिकार
चार साल पहले यानी 2018 में सोमी अली ने भारत में चल रहे #MeToo मूवमेंट के दौरान खुद की कहानी बताई थी. उनका कहना था कि वह भी सेक्शुअल अब्यूज का शिकार हो चुकी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबितक, सोमी अली ने बताया था कि पांच साल की उम्र में वह सेक्शुअली अब्यूज हुईं और 14 साल की उम्र में रेप का शिकार.

सलमान से अब भी नाराज हैं सोमी अली? बोलीं 'पता नहीं कितनी गर्लफ्रेंड्स रही हैं'

सोमी अली ने कहा था कि पांच साल की उम्र में मैं सेक्शुअल अब्यूज का शिकार हो चुकी हूं. 14 साल की उम्र में रेप हो चुका है. मैं उन सभी महिलाओं को सलाम करना चाहती हूं जो सामने आकर बोल रही हैं और सामने आकर बोलने की प्लानिंग कर रही हैं. मैं जानती हूं कि यह करना बहुत ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि मैं खुद इस समस्या से जूझ चुकी हूं. इसके बारे में बात करने में मुझे सालों लग गए. इसके बारे में बात करने के लिए जिगरा चाहिए, ताकत चाहिए, दुनिया के सामने किस तरह आपको यह बात रखनी है, वह सोच चाहिए. यह उन लोगों को बताना और भी मुश्किल होता है जो आपके करीबी होते हैं. उन्हें आपको सपोर्ट करना चाहिए, इन सबसे बचाना चाहिए, लेकिन आपको कोई सपोर्ट नहीं मिलता. मैं भी इस समस्या से निकल चुकी हूं, फेस कर चुकी हूं और यह बहुत बेकार स्थिति होती है. इस बार जो सोमी अली ने पोस्ट शेयर की है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement