Advertisement

सलमान ने Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली के सिर पर फोड़ी थी बोतल? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सीधा ICU में...

सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक पोस्ट में सोमी ने उस वाकये का सच बताया जिसमें दावा किया गया कि सलमान ने उनके सिर पर गुस्से में बोतल फोड़ी थी. सोमी लिखती हैं- अगर सलमान ने मुझे बोतल से मारा होता, तो मैं सीधा अस्पताल पहुंचती. सलमान ने थंप्स अप की ग्लास मेरे बालों के ऊपर डाली, बोतल नहीं फोड़ी थी.

सोमी अली-सलमान खान सोमी अली-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

एक वक्त था जब सलमान खान और सोमी अली रिलेशनशिप में थे. दोनों का रिश्ता 8 साल तक चला था. लेकिन उनके रिश्ते का सच सालों बाद सामने आ रहा है. सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक, 8 साल के इस रिश्ते में उन्होंने बस टॉर्चर ही झेला था. सलमान ने उनके साथ मारपीट की थी. ऐसी भी खबरें थीं कि सलमान ने सोमी के सिर पर बोतल फोड़ी थी. इस दावे पर सोमी ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

सोमी अली ने किया खुलासा
सोमी ने गुरुवार को कई सारे पोस्ट्स लिख सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए. उनमें से एक पोस्ट में सोमी ने उस वाकये का सच बताया जिसमें दावा किया गया कि सलमान ने उनके सिर पर गुस्से में बोतल फोड़ी थी. सोमी लिखती हैं- अगर सलमान ने मुझे बोतल से मारा होता तो मैं सीधा अस्पताल पहुंचती. सलमान खान ने थंप्स अप की ग्लास मेरे बालों के ऊपर डाली थी, क्योंकि उसमें रम मिली थी. ये पहली बार था जब मैं शराब ले रही थी. मेरे साथ एक एक्टर फ्रेंड भी थी. उसने ये पूरा नजारा देखा था. मैं उनकी इज्जत करती हूं इसलिए उनका नाम नहीं लूंगी. लेकिन हां, सलमान ने मेरे सिर पर बोतल नहीं तोड़ी थी. इतने सालों में ये सबसे बेहूदा अफवाह है जो मैंने सुनी. अगर ऐसा होता तो मैं सीधा ICU में पहुंचती.

Advertisement

कौन हैं सोमी अली?
सोमी अली पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस, राइटर, फिल्ममेकर, एक्टिविस्ट और मॉडल हैं. सोमी ने सालों पहले बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. सोमी अपना NGO नो मोर टियर्स चलाती हैं. सोमी ने अंत, आओ प्यार करे, चुप, माफिया, आंदोलन जैसी मूवीज में काम किया है. सोमी 1991 से 1999 तक सलमान संग रिलेशन में थी. सलमान संग रिश्ता टूटने के बाद सोमी अली साउथ फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई थीं. सोमी को सलमान खान पर क्रथ था. एक्टर की खातिर वे 16 साल उम्र में मुंबई आई थीं. वे सलमान से शादी करना चाहती थीं. आज सोमी अली सलमान संग बिताए अपने 8 सालों को सबसे बुरे दिनों में गिनती हैं. उनके ब्रेकअप की वजह सलमान का उन्हें धोखा देना था, इसका खुलासा सोमी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

सोमी के सलमान पर गंभीर आरोप
सोमी अली पिछले कई सालों से सलमान पर निशाना साध रही हैं. सोमी के मुताबिक, सलमान उन्हें मारते पीटते थे. सोमी का आरोप है कि सलमान ने उनकी टीवी सीरीज 'फाइट और फ्लाइट ' की भारत में रिलीज रोक दी है. ये सीरीज कई महिलाओं और बच्चों की जान बचा सकती है. उनकी ये सीरीज मानव तस्करी और घरेलू हिंसा पर आधारित है. सोमी ने कहा कि इतने सालों बाद सलमान पर उनका आरोप लगाना पब्लिसिटी के लिए नहीं है. 90s के न्यूजपेपर्स और अखबारों में सलमान की मारपीट के किस्से छप चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement