
फेमस सिंगर सोना महापात्रा और हर्षदीप कौर ने राजस्थान के एक शानदार कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई. सिंगर सोना महापात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर हर्षदीप के हुनर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मिलने वाला सबसे अच्छा तोहफा सभी के साथ मस्ती करते हुए . जिसमें उन्होंने हुनर को प्यारी गुड़िया कहकर पुकारा. और लिखा कि @HarshdeepKaur के हुनर ने मेरा फोन, चश्मा फेंक दिया लेकिन हुनर को स्वामी विवेकानंद की किताब पसंद आई @drumssivamani.
वीडियो में ड्रमर शिवमणि भी हुनर के साथ मस्ती करते हुए टिफिन से और उनके स्टिक से बढ़िया धुन बजा रहे हैं. फ्लाइट में छोटे से हुनर सभी को एंटरटेन करते हुए जा रहे हैं. जब हर्षदीप कौर और सोना महापात्रा गाना गाने लगते हैं तब ही गोद में बैठे उनको घूरते हुए हुनर सोना के बाल खींच देते हैं. वहीं शिवमणि भी हुनर को ड्रमिंग करते हुए खिलाते हैं. वीडियो में हुनर की सोना की किताब के साथ खेलते हुए कुछ फोटोज भी हैं. सोना की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए हर्षदीप ने लिखा हुनर को तुम्हारी लोरी बहुत पसंद आई, हुनर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.
बता दें कि हर्षदीप और सोना ने जयपुर के रॉयल रामबाग पैलेस में शानदार कॉन्सर्ट किया. वहां का एक वीडियो शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा पीर वी तू गाना-इन दिनों मेरे कॉन्सर्ट पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना वो भी मेरे फेवरेट के साथ. वीडियो में भी हर्षदीप अपनी मधुर आवाज में पीर वी तू गाना गा रही हैं.
हर्षदीप कौर ने इसी साल मार्च में हुनर को जन्म दिया था हाल ही में हर्षदीप ने दिवाली पर हुनर का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, हुनर सिंह और उनके मम्मी पापा की तरफ से आप सभी को हैप्पी दीवाली. इस साल दिवाली इस छोटे से मुंचकिन हुनर की वजह से हमारे लिए बेहद खास है. हर्षदीप हुनर की कई वीडियो और फोटो फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.