
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे स्केच बनाती दिखाई दे रही हैं. उनका ये इंस्टाग्राम रील इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो रील के बैकग्राउंड में आप किशोर कुमार का गाना ‘मेरे सपनों की रानी' सुन सकते हैं. एक्ट्रेस के फैंस इस रील को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम रील में देखा जा सकता है, सोनाक्षी पेपर पर फिल्मफेयर अवार्ड का स्केच बनाती दिखाई दे रही हैं. पिक्चर पूरी होने के बाद वे अपने स्केच को किस भी करती हैं. अपने इंस्टाग्राम रील को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "फिल्मफेयर तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन फिल्मफेयर मुझ तक पहुंच गया”. उनका ये वीडियो काफी तेजी से फैंस तक पहुंच रहा है.
फैंस ने किया रिएक्ट
सोनाक्षी के इस इंस्टाग्राम रील को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. रील पर सोनाक्षी को काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है. कमेंट की बात करें तो जहां एक फैन ने लिखा, "आप बहुत टैलेंटेड हैं..चिंता मत कीजिए आप दूसरों से ज्यादा अवार्ड डिजर्व करती हैं”, वहीं दूसरे फैन ने हार्ट इमोटिकॉन बनाकर प्यार बरसाया.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा, अजय देवगन संग फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई देने वाली हैं. पिछली बार वे 2019 की फिल्म ‘दबंग 3' में देखी गई थीं. एक्ट्रेस की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.