Advertisement

यूजर ने Sonakshi Sinha से पूछा- कब कर रही हो शादी? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने फैंस को अपडेट देती रहती है. हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं. जिसमें से एक फैन ने सोनाक्षी से उनकी शादी के बारे में भी पूछा.

आस्क मी ऐनीथिंग सेशन में सोनाक्षी ने फैंस को दिए कई जवाब, अपनी शादी को लेकर किया मजाक आस्क मी ऐनीथिंग सेशन में सोनाक्षी ने फैंस को दिए कई जवाब, अपनी शादी को लेकर किया मजाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • सोनाक्षी ने रखा आस्क मी एनीथिंग सेशन
  • सोनाक्षी ने बताया अपना हाल
  • फैंस के कई सवालों के दिए जवाब

सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. सोनाक्षी को पिछली बार फिर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था. इसके कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली. रविवार को इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इसमें उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस बीच एक फैन ने सोनाक्षी से उनकी शादी के बारे में भी पूछा, जिसका मजेदार जवाब सोनाक्षी ने दिया.

Advertisement

शादी के बारे में यह ख्याल है सोनाक्षी का

सोनाक्षी के आस्क मी सेशन में फैंस द्वारा ढेरों सवाल पूछे गए. सोनाक्षी के एक फैन ने उनसे पूछा कि वह अभी क्या कर रही हैं. जिसके जवाब में काउच पर बैठे मार्वल मूवीस देखते हुए सोनाक्षी ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. वहीं उनकी स्टोरी पर रिपलाई करते हुए सोनाक्षी के दूसरे फैन ने कहा मैम हर कोई शादी कर रहा है, आप कब शादी करोगे. सोनाक्षी ने कहा हर किसी को कोविड भी हो रहा है तो क्या मुझे भी होना चाहिए. 

Bigg Boss 15, 23 Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने खास दोस्त Iulia Vantur संग किया 'रोमांटिक' डांस, Tejasswi के पेरेंट्स से Karan की पहली मुलाकात

फन के लिए क्वारंटाइन हुईं सोनाक्षी

आस्क मी एनीथिंग सेशन में सोनाक्षी के एक फैन ने पूछा कि आप क्या कर रहे हो इसका जवाब सोनाक्षी के एक और फैन ने दिया और लिखा- कोरोना से रिकवर. वहीं सोनाक्षी ने इस सवाल के जवाब में लिखा- क्वारंटाइन रहना आपको अच्छा भी लग सकता है. कई लोग क्वारंटाइन मजे के लिए होते हैं. मजाक से अलग उन लोगों को बहुत सारा प्यार जो कोविड से ठीक हो रहे हैं.

Advertisement

लेकिन इस फोटो से कई लोगों को लगा कि सोनाक्षी कोरोना पीड़ित थीं और अब ठीक हो रही हैं. इस बात को साफ करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि उनसे दो सवाल मिक्स हो गए थे. इसीलिए कंफ्यूजन हुई. उन्होंने लिखा- मुझे कोविड नहीं है. न ही मैं रिकवर कर रही हूं. मुझे बस घर में रहना अच्छा लग रहा है. जैसे कि फन के लिए क्वारंटाइन होना. समझे.

फैंस के कहने पर सोनाक्षी ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की. एक फैन के पूछने पर सोनाक्षी ने अपनी पसंदीदा नोसपिन की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने बताया कि मैं पिछले दस सालों से यही नोस पिन पहन रही हूं. वहीं एक और फैन ने कहा- मैं एनजाइटी से ठीक होने की कोशिश कर रही हूं. सोनाक्षी ने जवाब दिया- और आप इससे उबर जाएंगे. आपको और वहां मौजूद सभी लोगों को एनजाइटी का सामना करने के लिए ढेर सारा प्यार और ताकत. यह टेस्टिंग टाइम है, मजबूत रहें.

4 हजार की फ्लोरल कॉर्सेट टॉप में Ananya Panday, गहराइयां के प्रमोशन में दिखा स्टनिंग लुक

महेश बाबू के साथ फिल्म में आएंगी नजर

सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करें को वह जल्द ही कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित फिल्म शिवम में नजर आने वाली है. इसमें उनके साथ साउथ एक्टर महेश बाबू और पवन कल्याण भी काम कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement