Advertisement

'बिकिनी कब पहनेगी?', यूजर्स करते थे ट्रोल, मुश्किल रहा सोनाक्षी- हुमा का शुरुआती करियर

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोनों ने ही अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया है. बढ़े वजन के कारण दोनों ने काफी ट्रोलिंग झेली. लोगों के निगेटिव कॉमेंट्स देखे. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. दोनों जल्द ही फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आने वाली हैं. दोनों के लिए ही यह फिल्म काफी पर्सनल है.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' 4 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म कई स्टीरियोटाइप्स तोड़ते नजर आएगी. दोनों ही फिल्म के जोरदार प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने बताया कि करियर के शुरुआत दौर में दोनों ने ही अपनी अपीयरेंस को लेकर काफी कुछ सुना है. लोग निगेटिव कॉमेंट्स कर बॉडी शेम करते थे. दोनों के लिए कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. 

Advertisement

सोनाक्षी ने कही यह बात
बॉलीवुड हंगामा संग बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि मेरे करियर के शुरू के तीन से चार साल तो ऐसे निकले कि हर किसी ने मेरी अपीयरेंस पर बात की. एक प्वॉइंट ऐसा आ गया, जब मैंने कहा कि मेरे से बात ही मत करो, अगर आपको इसी के बारे में बात करनी है तो. मैं इस समय काम कर रही हूं. मैं अपनी लाइफ बनाने की कोशिश कर रही हूं. और आप लोगों को केवल मेरे से एक ही सवाल करना है, वह भी मेरे वजन से जुड़ा? 

हुमा कुरैशी ने इसी बीच कहा कि कई लोग उनसे पूछते थे कि वह बिकिनी क्यों नहीं पहनती हैं? या फिर कब पहनेंगी? सोनाक्षी ने इसपर कहा कि इसमें लोगों का क्या लेना-देना है. वह यह सवाल क्यों करते हैं? हमें अगर किसी तरह दिखना है या नहीं दिखना है, यह हम तय करेंगे. हमारे करियर पर इससे क्या फर्क पड़ेगा? इस तरह की बातें करनी हम सभी को बंद करनी होगी. 

Advertisement

फिल्म 'डबल एक्स एल' के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि फिल्म की स्टोरी हम दोनों के लिए ही काफी पर्सनल थी. दो लड़कियां जो अपने सपने पूरा करना चाहती हैं, लेकिन लोग उनके इन सपनों को पूरा नहीं होने देते हैं. ट्रेलर को अबतक काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. हुमा कुरैशी उम्मीद जता रही हैं कि लोग थिएटर्स में आएंगे और उनकी इस फिल्म को एन्जॉय करेंगे. हुमा ने कहा कि हमारे लिए बहुत जरूरी है यह देखना जब ऑडियन्स थिएटर में हमारी फिल्म देखने जाएगी. लोग थिएटर में आ तो रहे हैं, लेकिन बहुत कम. हम दोनों के लिए यह फिल्म एक पर्सनल जर्नी रही है. मुझे थोड़ा कराब लगेगा, अगर ऑडियन्स हमारी फिल्म देखने थिएटर में नहीं आती है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement