Advertisement

समंदर किनारे आलीशान घर में रहती हैं Sonakshi Sinha, महल से कम नहीं अंदर का नजारा

आज से चार साल पहले यानी 2020 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में समंदर किनारे खुद का घर खरीदा था. जो अंदर से बेहद खूबसूरत है.

 सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में उन्हें फरदीन के रोल में खूब पसंद किया गया. इसके बाद अब वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं. इन चर्चाओं के बीच उनके लग्जरी घर की भी खूब बातें हो रही हैं. चलो असल में ना सही, सोनाक्षी के घर का वर्चअुल टूर ही कर लेते हैं. 

Advertisement

कैसे दिखता है सोनाक्षी का घर?
आज से चार पहले यानी 2020 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में समंदर किनारे खुद का घर खरीदा था. एक्ट्रेस का घर 4 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है, जो मुंबई के पॉश इलाके ब्रांदा में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल टॉवर 81 ऑरिएट में है. एक्ट्रेस के घर का एंट्रेंस एरिया उनकी बनाई हुई एक पेंटिंग से सजा हुआ है. 

सोनाक्षी के लिविंग रूम में वॉल कलर से मैच करता हुआ बड़ा सा सोफा सेट रखा हुआ है. कलरफुल दीवारें यूनिक पेंटिग्स से चमकती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का घर का वुडेन वर्क इतना बेहतरीन है कि देखकर दिल खुश हो जाता है. सोनाक्षी ने अपने घर को काफी खूबसूरती से सजाया है. घर से दिखने वाला समंदर का नजारा दिल को सुकून देता है. सोनाक्षी के घर का इनसाइड व्यू देखकर शायद ही इससे बाहर आने का मन करेगा. 

Advertisement

घर में होता है ऑफिस का काम 
Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये घर वर्क पर्पस से बनाया है. वो इस घर में अपने फोटोशूट और अदर ऑफिस रिलेटेड काम करती हैं. उन्होंने कहा- मैंने मुंबई घर जरूर लिया है, लेकिन आज में भी सोने के लिए अपने पेरेंट्स के पास जाती हूं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो बॉयफ्रेंड संग इस घर में लिव-इन में नहीं रहती हैं. 

सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल ने फिल्म 'डबल XL' में साथ काम किया था. वैसे आपको सोनाक्षी का घर कैसा लगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement