Advertisement

जैकलीन, काजल के बाद नागार्जुन की The Ghost को मिली नई एक्ट्रेस, लीड रोल निभाएंगी सोनल

इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों से फैंस को दीवाना बनाने वाली सोनल चौहान जल्द ही साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन के साथ द घोस्ट फिल्म में नजर आने वाली हैं. जन्नत फिल्म से फेमस हुई सोनल की तारीफें फिल्म के डायरेक्टर भी करते नहीं थक रहे हैं.

अक्किनेनी नागार्जुन के साथ नजर आएंगी सोनल चौहान, लीड रोल निभाएंगी एक्ट्रेस अक्किनेनी नागार्जुन के साथ नजर आएंगी सोनल चौहान, लीड रोल निभाएंगी एक्ट्रेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • अक्किनेनी नागार्जुन के साथ लीड रोल निभाएंगी सोनल
  • सोनल से पहले दो एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था ऑफर

एक्ट्रेस सोनल चौहान जल्द ही अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रही हैं. साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन के साथ सोनल द घोस्ट फिल्म में नजर आने वाली हैं. सोनल इस फिल्म में लीड रोल में भूमिका निभाएंगी. फिल्म मेकर्स सोनल चौहान की परफार्मेंस से काफी इंम्प्रेस हैं. मेकर्स का कहना है कि नागा अर्जुन के साथ ऑपोसिट लीड एक्ट्रेस के लिए सोनल चौहान बेस्ट हैं. उन्हें लगता है कि स्क्रीन पर दोनों कमाल दिखा सकते हैं.

Advertisement

सोनल से पहले चुनी गई थीं यह दो एक्ट्रेस  

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इससे पहले एकट्रेस काजल अग्रवाल यह रोल निभाने वाली थीं. लेकिन प्रेगनेंसी के चलते काजल ने यह रोल करने से मना कर दिया. बाद में यह रोल जैकलीन को भी मिला लेकिन एक्ट्रेस की मोटी फीस के चलते फिल्म की हीरोइन बदलने की बात हुई. और मेकर्स को सोनल चौहान बेस्ट लगीं. 

BB: मां को देख इमोशनल हुईं Rakhi Sawant, Karan-Tejasswi के रिश्ते पर फैमिली ने लगाई मुहर

जन्नत फिल्म के लिए फैंस को मिला प्यार

सोनल चौहान ने अपने करियर की शुरुआत हिमेश रेशामिया की फिल्म 'आप का सुरूर' से की थी. उसके बाद से ही सोनल चौहान को सब जानने लगे. इसके बाद उन्होंने 'जन्नत' फिल्म में इमरान हाशमी के साथ शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया. 'जन्नत' में लोगों को इमरान हाशमी और सोनल चौहान की केमिस्ट्री खूब पसंद आई. फिल्म को भारी सफलता भी मिली थी. हालांकि इस फिल्म के बाद सभी को लगा कि अब सोनल बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आएंगी, लेकिन उनके करियर में ब्रेक लगता नजर आया. 

Advertisement

Dhanush-Aishwarya divorce: क्यों 18 साल बाद टूटा धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता, इंसाइडर ने बताई असली वजह

जन्नत फिल्म के बाद स्क्रीन से गायब नजर आईं सोनल

जन्नत फिल्म में अपनी सफलता को लेकर सोनल ने कहा जब मैंने यह फिल्म की तब में बहुत यंग थी. मेरा और मेरी फैमिली का बॉलीवुड में कोई कनेक्शन नहीं है. यह सब मेरे साथ अचानक हुआ. मेरे पास कोई गाइड करने वाला नहीं था तो मुझे नहीं पता था कि फिल्म की पहली सकसेस के बाद क्या करना था. मुझे जोया करेक्टर के लिए दर्शकों से काफी प्यार मिला है. आज भी में बाहर जाती हूं तो लोग मुझे जन्नत गर्ल, जोया कहकर बुलाते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement