
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी पिछले कई दिनों से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर आक्रोश झेलना पड़ा. अब अपनी बात के लिए सोनाली ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
सोनाली ने मांगी माफी
सोनाली कुलकर्णी ने अपना बयान शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं भी एक औरत हूं, मेरा मकसद दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाना नहीं था. मैंने काफी बार खुलकर बात की है, कि एक महिला को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही मैंने हम सभी के हक में बात की है. मैं खुश हूं कि आप लोगों ने मुझसे बात की और मेरी बात की आलोचना की. मैं सिर्फ औरतों ही नहीं बल्कि सभी इंसानों को सपोर्ट करने और उनके साथ नम्र व्यवहार करने की कोशिश कर रही हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इससे मदद तभी मिलेगी जब हम महिलाएं अपनी नाजुकता और बुद्धि से अपने पैरों पर खड़े होने लायक साबित हों. अगर हम सहानुभूति रखने वालीं और सबको शामिल करने लोग बनते हैं तो एक हेल्दी और हैप्पी प्लेस स्पेस बना पाएंगे. इसी के साथ मैं कहना चाहूंगी कि अगर मेरी बात ने किसी भी तरह का दुख आपको पहुंचाया हो, तो मैं दिल से माफी मांगना चाहती हूं. आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैंने इस वाकये से बहुत कुछ सीखा है.'
सोनाली कुलकर्णी ने कही थी ये बात
सोनाली ने एक इंटरव्यू के दौरान मॉडर्न महिलाओं को आलसी बताया था. उन्होंने कहा था, 'भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. वो बॉयफ्रेंड या पति चाहती हैं, जो अच्छा कमाता हो. जिसके पास अपना घर हो. जिसे रेगुलर इंक्रीमेंट मिलते हों. लेकिन इन सबके बीच महिलाएं अपने पैर जमाना भूल जाती हैं. महिलाओं को नहीं पता कि वो क्या करेंगी. मैं सभी से कहूंगी कि ऐसी महिलाओं को अपने घर लाएं जो लायक हों और अपने लिए कमाई कर सकें. जो कह सकें कि हां मुझे इस घर में फ्रिज चाहिए आप इसके आधे पैसे दो, आधे मैं देती हूं.'
उर्फी ने लगाई थी झाड़
सोनाली कुलकर्णी की इस बात से ट्विटर पर हंगामा मच गया था. कई महिला यूजर्स सोनाली की बात पर भड़क उठी थीं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस की सोच में खोट है. सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोनाली कुलकर्णी की बात को वाहियात बताया था. वहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी सोनाली की बात को इनसेंसेटिव बताया था. उन्होंने लिखा था, 'आप मॉडर्न महिलाओं को आलसी बता रही हैं जब वो काम के साथ-साथ घर को भी संभाल रही हैं. अच्छी कमाई करने वाला पति चाहने में क्या बुरा है? मर्दों ने सदियों से महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीन और दहेज का जरिया माना है. लेडीज आपको डिमांड करने और कुछ मांगने में डरना नहीं चाहिए.'