Advertisement

Sonam Kapoor के बेबी शावर की गेस्ट लिस्ट हुई रिवील, दीपिका-करीना से लेकर ये बड़े नाम शामिल

सोनम ने इसी साल 21 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी कई तस्वीरें शेयर की थीं. सोनम और आनंद 17 जुलाई को गोद भराई का फंक्शन करने वाले हैं, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स इनवाइटेड हैं. 

Sonam Kapoor Sonam Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे के इस दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2018 में शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने लंदन में एक ग्रैंड गोद भराई फंक्शन किया था, जिसके बाद खबरें हैं कि सोनम और आनंद अब इस रविवार को मुंबई में बोहेमियन-थीम वाला गोद भराई फंक्शन ऑर्गेनाइज करेंगे. सोनम इस समय प्रेंग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेंस्टर में हैं और डिलीवरी के लिए मुंबई लौट आई हैं. सोनम और आनंद 17 जुलाई को गोद भराई का फंक्शन करने वाले हैं, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इनवाइटेड हैं. 

Advertisement

लिस्ट में शामिल ये सेलेब्स
खबरें हैं कि इस बोहेमियन थीम वाले बेबी शॉवर का केक सोनम की क्लोज फ्रेंड पूजा ढींगरा तैयार करेंगी. वहीं सेलेब्स के गेस्ट लिस्ट की बात करें तो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, करीबी दोस्त स्वरा भास्कर, अमृता अरोड़ा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर के भी गोद भराई में शामिल होने की उम्मीद हैं. ये बेबी शावर सोनम की मौसी कविता के मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले में होगा. 

सोनम ने इसी साल 21 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी कई तस्वीरें शेयर की थीं. "चार हाथ. आपको सबसे अच्छा इंसान बनाने के लिए, पूरी कोशिश करेंगे. दो दिल. वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में आपके साथ चलेंगे. एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर रखेगा. हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. ❤️❤️❤️''

Advertisement

 

इस बीच, हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर ने नाना बनने की खुशी को शेयर किया था और खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, "मैंने अपने जीवन के हर चरण का आनंद लिया है और मैं हमेशा फ्रंट फुट पर गया हूं. ये खुशी मेरे बयां करने लायक नहीं है. जब पहली बार सुना कि नाना बनने जा रहा हूं, तो बहुत खुश हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे वक्त करीब आता जा रहा है, मैं थोड़ा टेंशन में आता जा रहा हूं. बस यही दुआ करता रहता हूं कि सबकुछ ठीक-ठाक से हो जाए."

स्टोरी इनपुट: भावना अग्रवाल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement