Advertisement

सोनम कपूर ने पूछा इंडिया में कब लगेगी कोविड वैक्सीन? हो गईं ट्रोल

इस सब के बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन के बारे में सवाल किया. सोनम ने लिखा- क्या कोई मुझे समझा सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं?

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है. एक बार फिर से कोरोना वायरस के केसेज बढ़ने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोविड 19 वैक्सीन भी तेजी से लगाई जा रही है. कोरोना के वैक्सीन के दूसरे चरण में 1 मार्च से 60 साल और इससे ज्यादा की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू क‍िया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को इससे संबंधित जानकारी दी थी.
 
सोनम ने किया ये सवाल?

Advertisement

इस सब के बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन के बारे में सवाल किया. सोनम ने लिखा- 'क्या कोई मुझे समझा सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं? हर किसी से अलग चीज सुनने को मिल रही है. मैं वास्तव में उनके लिए ये चाहती हूं.'

इस ट्वीट के लिए सोनम कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. बहुत से लोग उन्हें सरकारी साइट पर चेक करने की सलाह दे रहे हैं. और कुछ लोग उन्हें न्यूज देखने की. वहीं कुछ लोगों ने प्रकाश जावडेकर के द्वारा की गई अनाउंसमेंट के बारे में उन्हें बताया है.

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा- आपके फोन में गूगल नहीं है क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए और सरकारी प्लान के बारे में जानकारी होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा - जब आप हर किसी से अलग-अलग बातें सुन रही हैं तो क्या आपने इसे ट्विटर पर अलग-अलग चीजें सुनने के लिए पोस्ट किया है? वहीं एक और ने लिखा- कॉमनसेंस का इस्तेमाल करिए और ऑफिशियल साइट पर जाइए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement