Advertisement

अस्पताल के बेड पर Sonam Kapoor, सीने से लगा न्यूबॉर्न बेबी, क्या बन गईं मां? जानें वायरल फोटो का सच

सोनम कपूर फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोनम अकसर ही फोटो, वीडियो पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती हैं.

Sonam Kapoor Sonam Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

पॉपुलर जोड़ी सोनम कपूर और आनंद आहूजा आजकल सातवें आसमान पर हैं. कपल की खुशी छिपाए नहीं छिप रही है. सोनम-आनंद अपने बच्चे के जन्म की खुशियां मना रहे हैं. हॉस्पिटल से बेबी के साथ सोनम की ये अनदेखी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. वेट, क्या? लेकिन सोनम और आनंद के बच्चे की डिलीवरी भी हो गई और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई! ये कैसे हो सकता है? लेकिन ये वायरल फोटो कुछ ऐसा ही बयां कर रही है. 

Advertisement

वायरल फोटो ने सभी का ध्यान खींच लिया क्योंकि सोनम के सीने से लगी बच्चे की तस्वीर बहुत हद तक रियल लग रही है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि अनिल कपूर की बेटी सोनम की इस फोटो की सच्चाई क्या है? 

ये है फोटो का सच

फोटो में सोनम हॉस्पिटल में बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं और सोनम के सीने से लगा एक छोटा-सा बेबी है. एक फोटो में सोनम कैमरे की तरफ देख रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में सोनम बच्चे को देख रही हैं. सोनम के साथ इस बच्चे की ये तस्वीर फेक है और एक्ट्रेस की अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है. सोनम की ये फोटो एडिट की हुई है और एक दूसरी तस्वीर से जोड़ दी गई है. इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है. 

Advertisement
सोनम कपूर की बेबी के साथ वायरल तस्वीर

बेबी की डिलीवरी में अभी वक्त है

सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट मार्च 2022 में की थी. उसके बाद से ही सोनम अपना बेबी बंप और प्रेग्नेंसी ग्लो सोशल मीडिया में फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. सोनम प्रेग्नेंसीहुड के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं, अभी उनकी डिलीवरी को टाइम है. हाल ही में सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पर पोस्ट कर बताया था कि वो अपने पति आनंद आहूजा को कितना मिस कर रही हैं. सोनम ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'अपने पसंदीदा इंसान को याद कर रही हूं'. 

सोनम की इस फोटो पर पति आनंद ने भी कमेंट कर सोनम को सबसे प्यारा बताया. आनंद ने लिखा- 'सबसे प्यारा क्यूटी पाई'. वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन उनके खाते में अभी फिल्म ब्लाइंड है, जिसमें वो पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे के साथ नजर आएंगी. डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement