Advertisement

पाकिस्तान की गलियों में हुआ Sonam Kapoor के पति आनंद आहूजा के क्लोदिंग ब्रांड का फोटोशूट

सोनम कपूर के हसबैंड आनंद आहूजा ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का कोलैबोरेशन पाकिस्तान में किया है. आनंद आहूजा के क्लोदिंग ब्रांड का लेटेस्ट फोटोशूट भी सरहद पार पाकिस्तान के लाहौर के फेमस Allama Iqbal Town में किया गया है. 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • पाकिस्तना में हुआ सोनम के पति के क्लोदिंग ब्रांड का फोटोशूट
  • आनंद आहूजा के ब्रांड के कपड़ों में पाकिस्तानी मॉडल्स का फोटोशूट
  • सोनम के पति भी फैशन वर्ल्ड में बना रहे पहचान

बॉलीवुड इंड्स्ट्री की फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने शानदार फैशन सेंस की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन सोनम के हसबैंड आनंद आहूजा भी फैशन वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं. आनंद आहूजा का एक फेमस क्लोदिंग ब्रांड Bhaane है, जो मेल और फीमेल दोनों के लिए कंफर्टेबल और सिम्पलिसिटी से इंस्पायर्ड कपड़े बनाता है. खास बात यह है कि आनंद आहूजा ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का लेटेस्ट फोटोशूट पाकिस्तान में किया है. 

Advertisement

पाकिस्तान की गलियों में हुआ सोनम के पति के क्लोदिंग ब्रांड का फोटोशूट
सोनम कपूर के हसबैंड आनंद आहूजा ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का कोलैबोरेशन पाकिस्तान में किया है. आनंद आहूजा के क्लोदिंग ब्रांड का लेटेस्ट फोटोशूट भी सरहद पार पाकिस्तान के लाहौर के फेमस Allama Iqbal Town में किया गया है. 

आनंद आहूजा के क्लोदिंग ब्रांड Bhaane के सोशल मीडिया हैंडल पर नए कलेक्शन के फोटोशूट की कई सारी तस्वीरें शेयर की गई हैं. फोटोज में पाकिस्तान की मॉडल्स लाहौर की गलियों में आनंद आहूजा के ब्रांड के कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं. 


कभी IAS बनना चाहती थीं DID विनर शक्ति मोहन, 36 की उम्र में इस डाइट को फॉलो करके रहती हैं फिट 


Bigg Boss 15 Written Updates: घरवालों ने करण कुंद्रा का मनाया बर्थडे, घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स  

Advertisement

Bhaane ने फोटोशूट की तस्वीरों के साथ लिखा खास कैप्शन
Bhaane के सोशल मीडिया हैंडल पर लाहौर की गलियों में हुए फोटोशूट की तस्वीरों को खास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लाहौर के इस एरिया के डिजाइन और उसके बनाने वालों की तारीफ भी की गई है. फोटोशूट की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ज्यादातर फोटोज कॉलोनी में बने घर के दरवाजों के बाहर शूट किए गए हैं. 

पहले भी हो चुका है पाकिस्तान में इंडियन फैशन ब्रांड के लिए फोटोशूट
सोनम कपूर के हसबैंड आनंद आहूजा का क्लोदिंग ब्रांड पहला ऐसा ब्रांड नहीं है, जिसने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तानी मॉडल्स के साथ अपने कपड़ों का फोटोशूट किया है. इससे पहले डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने भी वहां जाकर ब्राइडल फोटोशूट किया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement