Advertisement

लंदन में कैसी लाइफ जी रही हैं सोनम कपूर? बोलीं- खुद खाना बनाती हूं

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को हुई थी. इस साल उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई. आनंद आहूजा के साथ शादी करने के बाद वो लंदन में शिफ्ट हो गई हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • लंदन में रह रही हैं सोनम कपूर
  • जोया फैक्टर में दिखीं थी सोनम
  • ब्लाइंड में नजर आएंगी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सोनम कपूर, आनंद आहूजा के साथ शादी करने के बाद लंदन में शिफ्ट हो गई हैं. अक्सर वो भारत आती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने लंदन में अपनी आजादी के बारे में बात की है, जिसे वो काफी एंजॉय कर रही हैं. वहां वो किस तरह की लाइफ जी रही हैं इसे लेकर भी उन्होंने बात की.  

लंदन में कैसी है सोनम की जिंदगी
Vogue को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- यहां मुझे मेरी आजादी पसंद है. मैं खुद अपना खाना बनाती हूं. अपनी जगह साफ करती हूं. अपनी ग्रॉसरी खरीदती हूं. इसके अलावा सोनम ने बताया कि आनंद को बास्केटबॉल देखना पसंद है और मुझे Queen’s Gambit.
   
बता दें कि सोनम इंडिया को काफी मिस करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- मैं भारत को बहुत मिस करती हूं. मैं अपने घर जाने और परिवार, दोस्तों से मिलने के लिए तरस रही हूं.  

Advertisement

बुडापेस्ट की सड़कों पर पोज करती नजर आईं कंगना रनौत, देखीं गॉर्जियस

जिन फिल्मों को रणबीर कपूर ने किया रिजेक्ट, उन्हें करके स्टार बने रणवीर सिंह, क्या आप जानते हैं?

मालूम हो कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को हुई थी. इस साल उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. सोनम और आनंद की केमिस्ट्री शानदार है.

वर्क फ्रंट पर, सोनम को पिछली बार फिल्म जोया फैक्टर में देखा गया था. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. ये फ्लॉप फिल्म थी. इसके अलावा सोनम ने अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की AK Vs AK में कैमियो रोल निभाया. अब वो फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. ये 2011 में आई साउथ कोरियन फिल्म की रीमेक है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement