Advertisement

बेबी शावर के बाद नो मेकअप लुक में Sonam Kapoor, चेहरे पर दिखी थकावट, सोफे पर रिलैक्स करते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. इसलिये सोनम को अच्छे आउटफिट और मेकअप में देखने की आदत सी हो गई. पर क्या कभी सोचा है कि बिना मेकअप वो कैसी दिखती हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • ड्रीमी था सोनम का बेबी शावर
  • आनंद आहूजा ने दिखाया सोनम का नेचुरल लुक

आजकल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 16 जून को सोनम कपूर के बेबी शावर की फोटोज ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया. इंटरनेट पर जिधर देखो उधर सोनम ही सोनम नजर आ रही थीं. बेबी शावर की तस्वीरें देख कर लोगों का मन भरा नहीं था कि सोनम की नई फोटोज सामने आ गई हैं. आइये अब उस पर भी नजर डाल लेते हैं. 

Advertisement

नो मेकअप लुक में सोनम 
सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. इसलिये सोनम को अच्छे आउटफिट्स और मेकअप में देखने की आदत सी हो गई. पर क्या कभी सोचा है कि बिना मेकअप वो कैसी दिखती हैं. अगर नहीं इमेजन कर पा रहे हैं, तो फ्रिक मत कीजिये हम हैं ना. हम आपको दिखाते हैं कि प्रेग्रेंसी के दौरान सोनम कपूर नो मेकअप लुक में कैसी दिखती हैं. 

नो मेकअप लुक में सोनम कपूर
नो मेकअप लुक में सोनम कपूर

Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

असल में बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर की कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहने सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. कैजुअल आउटफिट पर सोनम ने गोल्ड एक्सेसरीज से अपने सिंपल लुक को कम्प्लीट किया है. आनंद द्वारा शेयर की गई फोटोज में सोनम अलग-अलग रिएक्शन देती दिख रही हैं. 

Advertisement
नो मेकअप लुक में सोनम कपूर
नो मेकअप लुक में सोनम कपूर

कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस

सोनम की नो मेकअप लुक वाली फोटोज शेयर करते हुए वो लिखते हैं कि हर पल प्यार. एक्ट्रेस के नेचुरल लुक पर हर कोई प्यार बरसाता नजर आ रहा है. तस्वीरें देख कर किसी ने सोनम को खूबसूरत बताया, तो किसी के मुंह से OMG... जैसे शब्द निकले. अगर आपको भी सोनम का नो मेकअप लुक पसंद आया है, तो कमेंट में बता सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त में सोनम कपूर की डिलीवरी होने वाली है. उससे पहले वो हसबैंड आनंद आहूजा के साथ अपना प्रेग्रेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement