
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रही हैं. सोनम ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट के लिए जानी-मानी डिजाइनर एमिलिया विकस्टेड के स्प्रिंग समर कलेक्शन के एक क्रॉप टॉप का चुना है.
सोनम इस डोंटेला क्रॉप टॉप में गजब ढा रही हैं. इस स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप में बने लेयर्ड इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. इस क्रॉप टॉप के साथ सोनम ने न्यूजीलैंड फैशन डिजाइनर के कलेक्शन से ऑलेन स्कर्ट को टीमअप किया है. स्कर्ट को फ्लोरल प्रिंट के डिजाइन पर तैयार किया गया है. टॉप और स्कर्ट दोनों की लगभग एक से ही फ्लोरल प्रिंट के डिजाइन में हैं, जो पर्पल और पिंक के शेड्स में हैं. इस ड्रेस के साथ सोनम ने बहुत ही सिंपल मेकअप लुक रखा है.
रानी चटर्जी ने बताया कैसे हुई थी सुशांत संग पहली मुलाकात, एक्टर पर बन रही फिल्म पर कहा ये
बता दें, इस डोनाटेला टॉप की कीमत 34,587 रुपये और स्कर्ट की कीमत 1 लाख चार हजार रुपये हैं. ऐसे में पूरे ड्रेस की कीमत आंके तो लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये में आपको मिल जाएगी. इतना ही नहीं आप आगे भी सोनम के कलेक्शन से अपने लिए सही स्टाइलिंग ढूंढ सकती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अटायर में तस्वीरों की भरमार है. जो आपको हर अलग-अलग मौकों पर पहनने के लिए प्रेरित करेंगी.
सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वे नेटफ्लिक्स की एके वर्सेज एके में बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आई थीं. इसके साथ ही सोनम की लास्ट फिल्म द जोया फैक्टर थी, जिसमें वे साउथ के स्टार दुलकर सलमान संग नजर आई थीं. उनकी आगामी प्रॉजेक्ट्स में ब्लाइंड है, जो बन कर तैयार है और रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म साउथ कोरिया की ब्लाइंड की रीमेक है. इसमें सोनम पूबर कोहली संग नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे अपनी होम प्रॉडक्शन की फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 की भी तैयारी में लगी हैं. जहां वे करीना कपूर और स्वरा भास्कर संग दोबारा स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.