Advertisement

नोरा फतेही-गुरु रंधावा के नाच मेरी रानी का कमाल, मिले 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज

सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना 'नाच मेरी रानी' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को 150 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

Nora Fatehi and Guru Randhawa crossed 150M Views. Nora Fatehi and Guru Randhawa crossed 150M Views.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का गाना 'नाच मेरी रानी' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने मिलकर इस गाने पर डांस किया है नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना 'नाच मेरी रानी' 20 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद से ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

नोरा फतेही को नाच मेरी रानी में उनके डांस मूव्स के लिए काफी तारीफें मिली. इसलिए, जब इस गाने ने 150 मिलियन व्यूज हासिल किए, तो उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ ये खबर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर व्यूअर्स अपनी प्रतिक्रियाएं के साथ प्यार भी दे रहे हैं. यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. इस गाने के लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखे हैं. नोरा फतेही और गुरु रंधावा की लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग होने के कारण यह गाना देखते ही देखते छा गया है. 

गाने का ऑडियो और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि यह गाना भी हिट लिस्ट में शामिल हो गया है. 'नाच मेरी रानी' गाना टी सीरीज (T-Series) यूट्यूब चैनल पर 20 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था.

Advertisement

नोरा फतेही ने बनाया पैक उप एंथम 
कुछ दिन पहले नोरा फतेही ने 'नाच मेरी रानी' के सेट पर अपने बनाए नए गानेे का एक मजेदार वीडियो साझा किया था. उन्होंने इस गाने को पैक अप नाम दिया है. वीडियो में, वह रैप करती है, "हम बहुत लंबा रास्ता तय कर रहे हैं, हमें पैक करना होगा." नोरा ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. 
 

नोरा फतेही अपने गानों के लिए जानी जाती हैं, फिल्म सत्यमेव जयते से 'दिलबर', बाटला हाउस से 'ओ साकी साकी'. उन्होंने एक से एक गानों पर बढ़िए काम करके दिखाया. जिसे देख फैंस बेहद खुश हुए अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा वे नोरा को खूब प्यार देते है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement