Advertisement

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के सपोर्ट में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, बताया 'मासूम शिकार'

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा था क‍ि रिया ने अब बॉलीवुड में अपना कर‍ियर खो दिया है. इसपर जवाब देते हुए सोनी राजदान ने लिखा- ''रिया का जेल जाना उन लोगों की पोल खोलता है जो उसे जेल में डालना चाहते थे और इस बात से यही नजर आता है कि रिया एक ट्व‍िस्टेड डिजाइन की मासूम श‍िकार थी.

सोनी राजदान-रिया चक्रवर्ती सोनी राजदान-रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में र‍िया चक्रवर्ती का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल है. आरोप लगने से लेकर गिरफ्तार होने तक रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुईं. लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा. हालांकि समाज का एक तबका रिया के समर्थन में भी था. अब रिया के समर्थन में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी एक यूजर को जवाब दिया है. 

Advertisement

दरअसल, एक ट्वीटर यूजर ने लिखा था क‍ि रिया ने अब बॉलीवुड में अपना कर‍ियर खो दिया है. इसपर जवाब देते हुए सोनी राजदान ने लिखा- ''रिया का जेल जाना उन लोगों की पोल खोलता है जिन्होंने उसे वहां भेजा और इस बात से यही नजर आता है कि रिया एक ट्व‍िस्टेड डिजाइन की मासूम श‍िकार थी. लोग क्यों उसके साथ काम नहीं करेंगे? मुझे लगता है वो बहुत अच्छा करेगी. यही उम्मीद करती हूं''. 

ड्रग्स एंगल में र‍िया हुई थीं अरेस्ट 

मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद उनके पर‍िवारवालों ने रिया पर मनी लॉन्ड्र‍िंग और सुशांत को ड्रग्स देने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद ईडी, एनसीबी और सीबीआई जैसी देश की बड़ी-बड़ी एजेंस‍ियों ने रिया चक्रवर्ती के ख‍िलाफ कार्रवाई की. ड्रग्स एंगल में रिया को गिरफ्तार किया गया और महीने भर जेल में समय काटने के बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत पर रिहा किया.  

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV 

रिया चक्रवर्ती की रिहाई के कुछ समय बाद उनके भाई शोव‍िक चक्रवर्ती को भी जमानत मिल गई. पिछले दिनों दोनों को नए घर की तलाश करते देखा गया था. वैसे रिया अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट आई हैं. बीते दिनों उन्हें अपने दोस्तों संग पार्टी करते देखा गया था. लेकिन इस पार्टी की तस्वीर सामने आने पर सोशलमीडिया पर रिया को यूजर्स का गुस्सा झेलना पड़ा 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement