
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल है. आरोप लगने से लेकर गिरफ्तार होने तक रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुईं. लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा. हालांकि समाज का एक तबका रिया के समर्थन में भी था. अब रिया के समर्थन में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी एक यूजर को जवाब दिया है.
दरअसल, एक ट्वीटर यूजर ने लिखा था कि रिया ने अब बॉलीवुड में अपना करियर खो दिया है. इसपर जवाब देते हुए सोनी राजदान ने लिखा- ''रिया का जेल जाना उन लोगों की पोल खोलता है जिन्होंने उसे वहां भेजा और इस बात से यही नजर आता है कि रिया एक ट्विस्टेड डिजाइन की मासूम शिकार थी. लोग क्यों उसके साथ काम नहीं करेंगे? मुझे लगता है वो बहुत अच्छा करेगी. यही उम्मीद करती हूं''.
ड्रग्स एंगल में रिया हुई थीं अरेस्ट
मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद उनके परिवारवालों ने रिया पर मनी लॉन्ड्रिंग और सुशांत को ड्रग्स देने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद ईडी, एनसीबी और सीबीआई जैसी देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियों ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कार्रवाई की. ड्रग्स एंगल में रिया को गिरफ्तार किया गया और महीने भर जेल में समय काटने के बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत पर रिहा किया.
रिया चक्रवर्ती की रिहाई के कुछ समय बाद उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी जमानत मिल गई. पिछले दिनों दोनों को नए घर की तलाश करते देखा गया था. वैसे रिया अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट आई हैं. बीते दिनों उन्हें अपने दोस्तों संग पार्टी करते देखा गया था. लेकिन इस पार्टी की तस्वीर सामने आने पर सोशलमीडिया पर रिया को यूजर्स का गुस्सा झेलना पड़ा