Advertisement

बीच कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर फेंके पत्थर? सिंगर बोले- मैं आपके लिए आया हूं...

खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवि छात्रों ने सिंगर पर पत्थर और बोतलें फेंकीं.

सोनू निगम सोनू निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सोनू निगम अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. सोनू निगम के देशभर में करोड़ों दीवाने हैं. ऐसे में उन्हें देखकर और उनके लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए ढेरों चाहनेवालों की भीड़ जमा होती है. सिंगर के गानों के साथ-साथ उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि कभी-कभी इनमें विवाद भी हो जाते हैं. हाल ही में सोनू निगम ने दिल्ली में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके दौरान उनपर पत्थरबाजी हो गई है.

Advertisement

सोनू निगम पर हुई पत्थरबाजी

खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि लाखों छात्रों की भारी भीड़ में से एक ग्रुप ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने दंगा करने वाले छात्रों को झाड़ भी लगाई.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीयू के एक इवेंट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई. लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते सिंगर परेशान हो गए. उन्होंने लोगों से ऐसा न करने का अनुरोध किया. रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू ऑडियंस से सोनू ने विनती की और कहा, 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा नहीं करिए.' सोनू ने कहा कि उनके टीम मेंबर्स घायल हो गए हैं.

Advertisement

सोनू निगम ने इस मामले को लेकर कोई बयान या वीडियो शेयर नहीं किया है. हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्सर्ट से कुछ क्लिप जरूर शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें परफॉर्म करते और ऑडियंस को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. ये वीडियो फैन पेज पर भी छाए हुए हैं. हालांकि इसमें पत्थर फेंकने या किसी तरह के हंगामे की झलक नहीं दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement