Advertisement

सोनू सूद की सरकार से अपील, कोरोना से हुई जिनके पेरेंट्स की मौत, मुफ्त हो उनके बच्चों की पढ़ाई

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सरकार और उन संगठनों से अपील की है जो कोविड-19 के संकट में सभी की मदद कर रहे हैं. वे उन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे जिन्होंने अपने माता-पिता को महामारी में खो दिया है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सरकार और उन संगठनों से अपील की है जो कोविड-19 के संकट में सभी की मदद कर रहे हैं. वे उन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे जिन्होंने अपने माता-पिता को महामारी में खो दिया है. 

सरकार से की अपील 
वीडियो में सोनू सूद कहते नजर आ रहे हैं, "नमस्ते मैं आज गुजारिश करना चाहता हूं सरकार से और सभी उन लोगों से जो मदद में आगे आना चाहते हैं. हमने देखा है इस कोरोना की दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने बहुत सारे परिवार ने अपने परिवार के सदसयं खोए हैं. बच्चों ने अपने मां-बाप खो दिए, किसी के मां गुजर गई तो किसी के पिता, कई लोगों के दोनों गुजर गए और वो बचे बहुत छोटे हैं, कोई 9 साल का तो कोई 8-12 साल का. मैं हमेशा सोचता हूं उनके भविष्य का क्या होगा".

Advertisement

सोनू ने आगे कहा, "मैं सारी सरकार से अपील करता हूं कि एक रूल बनना चाहिए कि इस कोविड के दौरान जिन-जन लोगों ने अपने परिवार के सदसयं खोए हैं उन बच्चों की पूरी पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक, चाहे वे सरकारी स्कूल में पड़ते हो या फिर प्राइवेट में उनकी पढ़ाई फ्री ऑफ़ कॉस्ट होनी चाहिए. ताकि जिन्होंने अपने मां-बाप को खोया है वे अपना भविष्य सेफ कर सके. खासकर जिन्होंने इस कोविड के दौरान जिन लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है उनके लिए रूल बनना चाहिए. मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जिनकी आवाज में ताकत है वो आगे आए, धन्यवाद".   

सनी लियोनी से सुष्मिता सेन तक, इन एक्ट्रेस ने बच्चे गोद लेकर कायम की मिसाल

सोनू ने इंस्टा पर शेयर कि फोन की स्क्रीन 
इससे पहले सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपना फोन का स्क्रीन दिखाते नजर आ रहे थे. उनके उस वीडियो में तमाम नोटिफिकेशन थी, जिसमें सिर्फ मदद की गुहार थी. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "देशभर से इस स्पीड में रिक्वेस्ट आ रही हैं...हर किसी तक पहुंचने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं....प्लीज आगे आइए...हमें और भी हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है.....अपनी क्षमता के अनुसार अपना बेस्ट करिए" वीडियो में देखा जा सकता है एक्टर के पास देशभर से मदद की पुकार आ रही है.

Advertisement

करीना से आमिर तक, इन सितारों ने की शाही परिवार में शादी, Photos

डांस दीवाने 3 को जज करेंगे सोनू सूद 
आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्द ही कलर्स टीवी के शो 'डांस दीवाने 3' में जज के तौर पर नजर आएंगे. माधुरी दीक्षित की जगह अब स्टेज पर सोनू सूद अपने कमेंटस से कंटेस्टेंट्स को खुश करेंगे. कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ""डांस दीवाने 3 में आएंगे, हर किसी के उम्मीद का चिराग सोनू सूद" उनको शो में देखने के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मालूम हो डांस दीवाने 3 का शूट अब बेंगलुरु में हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement