
सोनू सूद ने देश के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. कोरोना वायरस महामारी एक समय सोनू सूद वह इंसान हैं, जो देशभर के करोड़ों देशवासियों के लिए किसी वरदान की तरह सामने आए हैं. सोनू ने साल 2020 में लोगों की मदद करना शुरू किया था और तब से अभी तक वह कोरोना से जूझने वालों का सहारा बने हैं. इस बीच सोनू सूद अपनी फाउंडेशन भी चला रहे हैं, जो जरूरतमंदों को मदद मुहैया करवा रही है.
दिव्यांग महिला ने डोनेट किए पैसे
अब सोनू सूद की सूद फाउंडेशन में एक खास इंसान ने डोनेशन किया है. सोनू सूद ने खुद इस शख्स के बारे में ट्वीट कर बताया है और इसकी तारीफ भी की है. सोनू सूद ने एक दिव्यांग महिला की तस्वीर शेयर कर बताया है कि इस महिला ने उनकी फाउंडेशन में 15000 रुपये डोनेट किए हैं. सोनू ने कहा कि उनके लिए यह महिला सबसे अमीर भारतीय हैं.
सोनू ने ट्वीट में लिखा, ''बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं. यह आंध्रा प्रदेश के एक छोटे गांव Varikuntapadu से हैं. उन्होंने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपये दान में दिए हैं. यह पैसे उनकी पांच महीने की पेंशन हैं. मेरे लिए वह सबसे अमीर भारतीय हैं. आपको किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है. एक असली हीरो.''
Radhe Review: सलमान के फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं राधे, रणदीप हुड्डा करेंगे इम्प्रेस
क्रिकेटर्स की भी मदद को आगे आए सोनू
बता दें कि सोनू सूद आम जनता के साथ-साथ सेलेब्स की मदद भी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में क्रिकटर हरभजन सिंह की मदद की. हरभजन ने ट्वीट कर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कारवाने के लिए मदद मांगी थी. ऐसे में सोनू सूद ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कई जल्द ही पहुंच जाएंगे. सोनू के जवाब के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें दुआएं दी थीं. इससे कुछ समय पहले सोनू सूद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की मदद भी की थी.